सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन्स का पालन करते हुए मनाये ईद !नौशाद अली! हरिव्दार!


हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! ऐक भेंट वार्ता के दौरान समाज सेवी नौशाद अली ने मुस्लिम भाइयो से ईदुल अजहा को सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक मनाने की अपील की नौशाद अली ने कहा कि इस समय देश व दुनिया मे कोरोना माहामारी का संकट है हजारो लोगो ने इस महामारी के चलते अपनी जाने गवाने दी अभी इस बीमारी की कोई दवा व वैक्सीन नही बनी है जिस कारण हम सबको बहुत ही एहतियात की जरूरत है  फिजिकल डिस्टेन्स व मास्क ही इसके बचाओ का एक एकमात्र उपाय है तथा साफ-सफाई भी इस वबा को रोकने में कारगर है इसलिए मुस्लिम भाइयों से अपील है कि  वह ईद की नमाज    फिजिकल डिस्टेन्स रखते हुए अदा करे तथा कुर्बानी को अपने घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखते  हुए करें तथा जानवरों के अवशेष आदि को गांव व शहर से बाहर गड्ढे में दबा कर आएं इससे गंदगी नहीं फैलेगी  साथ ही साथ आपसी भाईचारे का बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है अगर कही पर हिन्दू भाई भी बस्तियों में साथ रहते हैं तो बिल्कुल भी उनको परेशानी ना हो    वही हमारी सच्ची ईद है अफवाओं पर ध्यान बिल्कुल भी न दे यदि कही कुछ गलत होता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दे  हम मुस्लिम भाइयो को ईद इस प्रकार मनानी है एक दूसरे को बिल्कुल भी परेशानी ना हो यह देश हम सबका है इसमें भाईचारा व साफ सफाई और सरकारी नियमो को  कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है  कोरोना से हम सबको बचना है तथा अपने परिवार को भी बचाना है खुशी इस बात की भी है कि भारत की दो वेक्सीने फाइनल स्टेज पर है  नौशाद अली ने कहा कि रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार भी ईद के फौरन बाद है भाई बहन यह त्योहार बहुत ही खूबसूरत है लाखो करोड़ो हिन्दू बहने मुस्लिम भाइयो को राखी बांधती है ऐसा भाईचारा ऐसी मुहब्बत तथा भाई बहन का प्यार केवल हिंदुस्तान में ही देखने को मिलती है नौशाद अली ने  इन दोनों त्योहारो पर आपसी सौहार्द बनाये रखने की की  तथा देश व प्रदेश वासियो को ईदुल अजहा व रक्षा बंधन की मुबारकबवाद एवम सुभकामनाये दी !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!