नगर निकाय को लेकर भाजपा की आवश्यक बैठक!

स संपादक शिवाकांत पाठक,,,, नगर पालिका शिवालिक नगर के चुनाव के निमित्त भाजपा शिवालिक नगर मंडल के वार्ड 13 में आयोजित परिचयात्मक बैठक को आयोजित किया। बैठक को मुख्य रूप से वार्ड 13 चुनाव प्रभारी श्री वीरेंद्र बोहरी जी ने सम्बोधित किया। साथ ही ओबीसी मोर्चा अध्य्क्ष श्री पवन सैनी, जिला कार्यकारणी सदस्य श्री बलवंत रावत,, शक्ति केंद्र संयोजक श्री भानु प्रताप सिंह और रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री रतन मणि भट्ट जी का भी सम्बोधन हुआ। प्रभारी जी ने वार्ड 13 के सभी बूथ अध्य्क्ष, सचिव, मंडल पदाधिकारी, मातृ शक्ति, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्त्ता बंधुओँ को संबोधित करते हुए कहा कि बार 13 को भारी मतों से भाजपा प्रत्यासी को जिताना है, उसके लिए सभी को एकजुट हो और कमल के निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट करवाना है। कार्यक्रम में पवन सैनी सुनील कौशिक बागेश्वरी देवी बिना कोटनाला स्वेता, दीपा, ज्ञानेंद्र चौहान, बलवंत रावत, मुकेश रावत, रामकृष्ण मुंडेपी, जितेंद्र बडोला, महेश तोमर, संदीप मैथानी, हेमलता, तेज सिंह, सुधांशु राय, भूपेंद्र चंद्र, अक्षय भट्ट, बबलू पंडित, भानु प्रताप सिंह, दीपक नौटियाल, प्रदीप चंदेल, आ...