बड़ी खबर ऐ डी ऐम हरिव्दार कोरोना पोजटिव ! हरिव्दार!

बड़ी खबर ऐ डी ऐम हरिव्दार कोरोना पोजटिव ! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! कोरेना महामारी के महाभयानक संकट में अपनी व परिवार की परवाह ना करते हुए जनपद वासियों व गैर जनपद से आने वालों की समस्याओं का निराकरण व हिफाजत की पूरी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा हरिव्दार आखिर कोरोना महामारी की चपेट में आ ही गये जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर जी के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले ऐ डी ऐम हरिव्दार के जज्बे की जनता सदैव सराहना करती आई है भारत में महाभयानक संकट की स्थिति जब जब भी आई है तब तब कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों ने वास्तव में जो मानवता पूर्ण वर्ताव व कर्मठता का परिचय दिया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता श्री मान जिलाधिकारी सी रविशंकर व्दारा ऐसी विपदा की घड़ी में जनपद वासियों की सुरक्षा को लेकर लिये गये निर्णयों को जनता हृदय से नमन करती है इसी कारण भारत के श्रेष्ठ सराहनीय कार्य करने वाले आई ऐ ऐस आफिसरों में हरिव्दार डी ऐम का भी महत्वपूर्ण स्थान रहा व जिस तरह...