Posts

Showing posts from August, 2020

बड़ी खबर ऐ डी ऐम हरिव्दार कोरोना पोजटिव ! हरिव्दार!

Image
 बड़ी खबर  ऐ डी ऐम हरिव्दार कोरोना पोजटिव ! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! कोरेना महामारी के महाभयानक संकट में अपनी व परिवार की परवाह ना करते हुए  जनपद वासियों व गैर जनपद से आने वालों की समस्याओं का निराकरण व हिफाजत की पूरी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा हरिव्दार आखिर कोरोना महामारी की चपेट में आ ही गये जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर जी के निर्देशों  का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले ऐ डी ऐम हरिव्दार के जज्बे की  जनता सदैव सराहना करती आई है भारत में महाभयानक संकट की स्थिति जब जब भी आई है तब तब कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों ने वास्तव में जो मानवता पूर्ण वर्ताव व कर्मठता का परिचय दिया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता  श्री मान जिलाधिकारी सी रविशंकर व्दारा ऐसी विपदा की घड़ी में  जनपद वासियों की सुरक्षा को लेकर लिये गये निर्णयों को जनता हृदय से नमन करती है  इसी कारण भारत के श्रेष्ठ सराहनीय कार्य करने वाले आई ऐ ऐस आफिसरों में  हरिव्दार  डी ऐम का भी महत्वपूर्ण स्थान रहा व जिस तरह...

India 24 today

सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन्स का पालन करते हुए मनाये ईद !नौशाद अली! हरिव्दार!

हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! ऐक भेंट वार्ता के दौरान समाज सेवी नौशाद अली ने मुस्लिम भाइयो से ईदुल अजहा को सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक मनाने की अपील की नौशाद अली ने कहा कि इस समय देश व दुनिया मे कोरोना माहामारी का संकट है हजारो लोगो ने इस महामारी के चलते अपनी जाने गवाने दी अभी इस बीमारी की कोई दवा व वैक्सीन नही बनी है जिस कारण हम सबको बहुत ही एहतियात की जरूरत है  फिजिकल डिस्टेन्स व मास्क ही इसके बचाओ का एक एकमात्र उपाय है तथा साफ-सफाई भी इस वबा को रोकने में कारगर है इसलिए मुस्लिम भाइयों से अपील है कि  वह ईद की नमाज    फिजिकल डिस्टेन्स रखते हुए अदा करे तथा कुर्बानी को अपने घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखते  हुए करें तथा जानवरों के अवशेष आदि को गांव व शहर से बाहर गड्ढे में दबा कर आएं इससे गंदगी नहीं फैलेगी  साथ ही साथ आपसी भाईचारे का बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है अगर कही पर हिन्दू भाई भी बस्तियों में साथ रहते हैं तो बिल्कुल भी उनको परेशानी ना हो    वही हमारी सच्ची ईद है अफवाओं पर ध्यान बिल्कुल भी न दे यदि कही कुछ गलत होता है तो तत्काल नजद...