डेंगू से बचाव हेतु दवा छिड़काव अभियान

जि


लाधिकारी के आदेश पर जन-जागरूकता सहित छिड़काव अभियान चलाया कई स्थानों पर लार्वा किया नष्ट


हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत डे ऑफिसर एम.एस.राणा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी को सक्रिय करते हुये लगातार समन्वय स्थापित किया गया अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी राणा के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार में जिला पंचायत हरिद्वार की समस्त परिसम्पत्तियों आदि मे जनपद के समस्त नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विभागीय कार्मिकों की मुख्य भूमिका रही वृहद कार्यक्रम के तहत जिन-जिन स्थानों पर छिड़काव लार्वा नष्ट करने की सघन कार्रवाई की गयी उनमें से प्रमुख है जिला पंचायत गेस्ट हाउस रामनगर के.वी.नम्बर-1 रूड़की जिला पंचायत मार्केट भगवानपुर भगवानपुर मार्केट अलीपुर गंगानगर ज्वालापुर तहसील मार्केट नगरपालिका लस्कर मंगलौर मार्केट लण्ढौरा झबरेडा जिला पंचायत मार्केट सी.ओ.सिटी आफिस हरिद्वार आदि यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नगर निगम रूड़की द्वारा इस अभियान के लिये रूड़की शहर को 03 जोन में विभक्त किया गया था। प्रति जोन में 13 वार्डों को रखा गया प्रत्येक जोन में सोर्स रिडक्शन व लार्वा विनष्टीकरण के लिये एक टीम का गठन किया गया कुल 18 प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक महाविद्यालयों प्राईवेट विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें से 01 प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक महाविद्यालयों प्राईवेट विद्यालयों में डेंगू लार्वा पाया गया जिसे तत्समय नष्ट किया गया डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सभी ने मिशन के रूप में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया ताकि जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!