Posts

Showing posts from November, 2024

बाला साहब का शिव सैनिक होने पर मुझे गर्व है देवेंद्र प्रजापति।

Image
   आज दिनांक 17 11 2024 को देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति जी के नेतृत्व में हिंदुत्व की आवाज को बुलंद करने वाले हिंदू हृदय सम्राट ब्रह्मलीन श्रद्धा बालासाहेब ठाकरे जी की  पुण्यतिथि पर उनकी फोटो प्रतिभा लेकर हरिद्वार में गंगा बालासाहेब घाट पर शिवसेना प्रमुख बाला साहब को पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पतित पावनी मां गंगा जी को दूध अभिषेक कर प्रार्थना की एवं गंगा घाट पर दर्जनों शिव सैनिकों ने ज कर महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना की प्रचंड जीत की ईश्वर से प्रार्थना की एवं शिवसेना बैनर तले लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को की तरफ से मां गंगा को नमन किया एवं सभी शिवसैनिकों ने जिला प्रमुख हरिद्वार लखन सिंह चौहान जी के नेतृत्व में बालासाहेब के विचारों को याद किया किया और माननीय एकनाथ शिंदे साहेब के मार्गदर्शन में बाला साहेब ठाकरे के विचारों पर चलने का संकल्प लिया सभी शिव सैनिकों को देवेंद्र प्रजापति द्वारा बालासाहेब जी के बारे में जानकारी देते हुए कहा जब इस देश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे थे एक अकेले बालासाहेब जी खुलकर चैलेंज ...

टिहरी कप्तान श्री आयुष अग्रवाल, का "मिशन नशा मुक्त टिहरी" अभियान लगातार जारी। चंबा टिहरी गढ़वाल।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक। ( जनपद टिहरी में नशा तस्करों पर लगातार हो रहा है कड़ा प्रहार ) ( हरिद्वार के चार नशा तस्करों को टिहरी पुलिस ने 703 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार ) श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान* को सफल बनाने के क्रम में कल रात्रि में नशा तस्करों पर एक और कड़ा प्रहार हुआ है।   श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, के आदेशानुसार ,अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी चंबा महोदया के निर्देशन में थानाध्यक्ष चंबा के नेतृत्व में   चंबा पुलिस द्वारा कल दिनांक 15.11.2024 की  रात्रि में ऋषिकेश रोड डौल नागणी के पास चेकिंग के दौरान हरिद्वार निवासी चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो निम्नवत हैं।गुलशन अहमद पुत्र मनोबर अली निवासी माधोपुर हजरतपुर थाना गंगनहर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष से 114 ग्राम कुल 703 ग्राम अवैध चरस मय इनोवा वाहन संख्या यूके 07bu 0550 के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ थाना हाजा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । प्रारंभि...

शिवसेना कैंप कार्यालय जगजीत पुर में एक आवश्यक बैठक संपन्न। उत्तराखंड हरिद्वार।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक। आगामी नगर निकाय चुनाव में शिव सेना की भारी जीत सुनिश्चित करने हेतु रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश कैंप कार्यालय जगजीत पुर हरिद्वार में शिव सेना प्रदेश प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति की अध्यक्ष्ता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें कि प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी राय दी साथ ही पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु मां गंगा में दुग्धाभिषेक करने हेतु निर्णय लिया गया सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई,,, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवाकांत पाठक मुकेश उपाध्याय प्रदेश सचिव ,, सत्यवीर राठौर प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव ,प्रदीप आचार्य प्रदेश सचिव , सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कोष प्रमुख, लाखन सिंह जिला प्रमुख हरिद्वार ,अनिल प्रजापति संपर्क प्रमुख देहरादून ,योगेश धीमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,सतीश आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता,, उपस्थिति रहे। समाचारो के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

सावधान,, आप हर पल सी सी टी वी कैमरे की निगरानी में हैं। स संपादक शिवाकांत पाठक। हरिद्वार।

Image
  पहले मनुष्यों को मनुष्यों पर विश्वास था,, कुछ ने भरोसा तोड़ा तो लोग सी सी टी वी कैमरे लगाने लगे,, वह भी मानव जाति पर अविश्वास को लेकर,,, मानव ने खुद ही कैमरे तैयार किए,,, यही मानव जाति के पतन का मूल कारण है,, जब भी आदमी स्वयं अपनी नजरों से गिरता है तो वह दूसरे में वही चीज देखता है,, लेकिन ईश्वर की नजर सभी पर रहती है,, यह उसकी अपनी व्यवस्था है,,, हम कहते हैं ईश्वर एक है,, लेकिन वह तो एक होकर भी अनेक दिखता है,, जैसे पिता एक है लेकिन वह एक होकर भी अनेक हो जाता है,, उसके बच्चे उसका प्रतिबिंभ होते हैं,, जब पिता घर पर नहीं होता तो घर पर बच्चों की नजर होती है,, इसी तरह से संसार में हम कोई भी अपराध करें कोई न कोई हमको देख ही लेता है,, तभी तो गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं कि सिया राम मय सब जग जानी,,,, स्वामी जी सारे संसार को सिया राम की तरह देखते हैं,, अब आते हैं अपनी सही बात पर,, तो सूर्य,चन्द्रमा, तारे, जीव, जंतु, मनुष्य ये सब ईश्वर के सी सी टी वी कैमरे हैं,, आप सभी पर नजर रखते हैं,, कैसे पाप करोगे आप इनसे बच कर,, आप खुद जवाब दो,,, जब कर्म प्रधान है तो फिर आप सभी को कर्म सही कर...

धामी जी का,,गजब निर्णय,,जुलूस के दौरान कानून को हाथ में लेना प्रदर्शनकारियों को पड़ा भारी।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक। सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर अभियोग पंजीकृत। 25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के विरुद्ध बलवे आदि धाराओं में अभियोग पंजीकृत। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कानून हाथ में लेने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाना बन रहा केवल सपना पूर्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कुछ ऐसे छात्र भी हुए चिन्हित, जिन्हें सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी मुकदमो के कारण कानूनी अड़चनों का करना पड़ रहा सामना कोतवाली डालनवाला दिनांकः 09-11-2024 को राज्य स्थापना दिवस के दिन बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसकी शासन-प्रशासन से उनके द्वारा पूर्व में कोई अनुमति नहीं ली गयी थी। शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया तो बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता राम कण्डवाल के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ता बॉबी पंवार आदि द्वारा एकराय होकर सड़क पर उपद्रव कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की...

कान भरने का परिणाम सदैव सारी दुनियां ने देखा है और अब भी जल्द देखेगी।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक। महाभारत हो या फिर त्रेता युग में राम और रावण युद्ध,, हर युग में तमाम परिवारों के के विनाश का केवल नारी ही बनी,, नारी जिसके बारे बारे बाबा गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं,,, रामचरितमानस के एक दोहे में गोस्वामी तुलसीदास ने रावण व मंदोदरी के संवाद को माध्यम बनाकर महिलाओं के स्वभाव में शामिल अवगुणों के बारे में बताया है। श्री रामायण में वर्णित है जब भगवान राम अपनी सेना के साथ लंका पहुंच गए तो मंदोदरी भयभीत हो गई। अपने पति के प्राणों पर आए संकट को टालने के लिए वह रावण को समझाने का हर संभव प्रयास करने लगी। इस पर रावण ने मंदोदरी का उपहास करते हुए जो भी कहा आगे पढ़िए,,,, जब कि यह तो सत्य है कि रावण प्रकांड विद्वान था त्रिकालग्य था,,, फिर भी मारा गया,,, क्यों,,? नारि सुभाऊ सत्य सब कहहीं। अवगुन आठ सदा उर रहहीं। साहस अनृत चपलता माया। भय अबिबेक असौच अदाया। अर्थात स्त्रियों के स्वभाव में आठ ऐसी बातें हैं जो बहुत सारी स्त्रियों में समान रूप से होती हैं। * स्त्रियां बहुत साहसी होती हैं इसलिए वह बहुत बार ऐसे काम कर जाती हैं जिससे बाद में उन्हें और उनके परिवार को पछ...

हरिद्वार पुलिस ने फिर किया दिवाली बाद बड़ा धमाका गूंज दूर-दूर तक।

Image
*कप्तान के कड़े दिशा निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस उठा रही बड़े-बड़े रहस्यों से पर्दा* *हाईकोर्ट इलाहाबाद में 10 साल प्रैक्टिस करने के बाद बाबा बने दुष्कर्मी साधु को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल* *भरी सभा में महासचिव के पद से निष्कासित किए जाने से था नाराज, अंतरंग वीडियो किए वायरल* *सांसारिक मोह माया छोड़कर बना था साधु, आश्रम देख नियत पलटी, बनना चाहता था आश्रम का मालिक, अब जा रहा है जेल* *सीओ सिटी की सटीक रणनीति के चलते पकड़ा गया साध्वी के साथ दुष्कर्म करने वाला साधु, भेजा जेल* *थाना कनखल में एससी एसटी एवं अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग था पंजीकृत*  *शातिर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार बदल रहा था ठिकाने, मोबाइल कर लेता था स्विच ऑफ*                     ------------------------ जनपद हरिद्वार में एक से बढ़कर एक आश्रम हैं जो पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखते हैं लेकिन इन आश्रमों में से कुछ की राजनीति भी कमोबेश उतनी ही बड़ी है। विगत वर्षों में आश्रमों की बेशकीमती संपत्तियों को हथियाने के एक से बढ़क...