Posts

Showing posts from September, 2020

ये मूर्खता ,हम नहीं छोड़ेगे

Image
 ये मूर्खता, हम नहीं छोड़ेगे! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!  अग्रेजों के शासन काल में भी हमारी मुर्खता के गुणगान किये जाते रहें आपने पढ़ा होगा कि कोई आपको थप्पड़ मार दे तो दूसरा गाल  करदें  मतलब हम छोटे मोटी मामूली मूर्खों में नहीं रहे हमारा इतिहास मूर्खता से भरा पड़ा है इंगलैंड की रानी ऐलिजावेद  ने भारत में साशन कर रहे अग्रेजों से पूछा कि इंडिया के हालात क्या है तो अग्रेजों ने कहा कि मैडम इंडिया में  99 वे प्रतिशत वेवकूफ हैं सिर्फ ऐक परसेंट बुध्दिमान चतुर लोग हैं जो कि 99 वे वेवकूफों पर अपना रूतवा दिखाते हैं  सभी उनकी बात मानते हैं मरने मिटने को आमादा हो जाते हैं व सभी बुध्दिमान आपस में लड़ते रहते थे परन्तु अब ऐक हो चुके हैं व शेष 99 प्रतिशत लोग उनके इशारे पर बगावत पर उतर आये हैं व हम 4800 अग्रेजों का यहां मार्डर हो सकता है तो रानी ने कहा इंग्लैंड  आ जाओ! है ना स्पष्ट बहुमत वेवकूफों का हमारे यहाँ हम सदियों से बेवकूफ रहे हैं यानि खानदानी वेवकूफी का सर्टिफिकेट है हमारे पास अब सोचिये 50 भेंड़  चराने वाला ऐक ही तो होता है या दस बीस लोग होते हैं भें...

डेंगू से बचाव हेतु दवा छिड़काव अभियान

Image
जि लाधिकारी के आदेश पर जन-जागरूकता सहित छिड़काव अभियान चलाया कई स्थानों पर लार्वा किया नष्ट हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत डे ऑफिसर एम.एस.राणा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी को सक्रिय करते हुये लगातार समन्वय स्थापित किया गया अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी राणा के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार में जिला पंचायत हरिद्वार की समस्त परिसम्पत्तियों आदि मे जनपद के समस्त नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विभागीय कार्मिकों की मुख्य भूमिका रही वृहद कार्यक्रम के तहत जिन-जिन स्थानों पर छिड़काव लार्वा नष्ट करने की सघन कार्रवाई की गयी उनमें से प्रमुख है...

हो सकती है वारिष देखें कहाँ