ये मूर्खता ,हम नहीं छोड़ेगे

ये मूर्खता, हम नहीं छोड़ेगे! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! अग्रेजों के शासन काल में भी हमारी मुर्खता के गुणगान किये जाते रहें आपने पढ़ा होगा कि कोई आपको थप्पड़ मार दे तो दूसरा गाल करदें मतलब हम छोटे मोटी मामूली मूर्खों में नहीं रहे हमारा इतिहास मूर्खता से भरा पड़ा है इंगलैंड की रानी ऐलिजावेद ने भारत में साशन कर रहे अग्रेजों से पूछा कि इंडिया के हालात क्या है तो अग्रेजों ने कहा कि मैडम इंडिया में 99 वे प्रतिशत वेवकूफ हैं सिर्फ ऐक परसेंट बुध्दिमान चतुर लोग हैं जो कि 99 वे वेवकूफों पर अपना रूतवा दिखाते हैं सभी उनकी बात मानते हैं मरने मिटने को आमादा हो जाते हैं व सभी बुध्दिमान आपस में लड़ते रहते थे परन्तु अब ऐक हो चुके हैं व शेष 99 प्रतिशत लोग उनके इशारे पर बगावत पर उतर आये हैं व हम 4800 अग्रेजों का यहां मार्डर हो सकता है तो रानी ने कहा इंग्लैंड आ जाओ! है ना स्पष्ट बहुमत वेवकूफों का हमारे यहाँ हम सदियों से बेवकूफ रहे हैं यानि खानदानी वेवकूफी का सर्टिफिकेट है हमारे पास अब सोचिये 50 भेंड़ चराने वाला ऐक ही तो होता है या दस बीस लोग होते हैं भें...