संकट की घड़ी में मानव सेवा परम धर्म ,हरिवीर सिंह सचिव

संकट की घड़ी में मानव सेवा परम धर्म है! हरवीर सिंह सचिव!शिवाकान्त पाठक स. सम्पादक! ज्वालापुर हरिव्दार में अग्रवाल सभा के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा मुहल्ले की गलियों को सेनेटाइजर के माध्यम से कोरोना मुक्त किये जाने की पहल की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति हरिव्दार रूढ़की प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह ने उत्तराखंड ब्यूरोचीफ मुकेश राणा से प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शासन प्रसाशन व्दारा जारी आवस्यक निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करना ही आप सभी का सर्वोत्तम बचाव साबित होगा साथ हर गली मुहल्लों तथा घरों को सेनेटाइज करना तथा साफ सफाई पर विशेष बल देना ही प्राथमिकता होनी चाहिए व शोसल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है क्यों थोड़ी सी भी भूल के परिणाम बेहद दुखदायी हो सकते हैं इसलिए अन्य देशो में आये दिन कोरोना का गहराता संकट भी हम सभी को सचेत करता है सामाजिक वे सभी संगठन जो जी जान से जनता की सेवा में तत्पर हैं वे वास्तव में सराहना के काबिल है व प्रसाशन का मुख्य उद्देश्य आप सभी को इस महामारी से सुरक्षित रखना है जिसमें आप सभी की...