पी सी एस ऐसोसिऐसन व्दारा सराहनीय पहल की सराहना
वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार ने की सराहना ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड ! संकट के समय में उत्तराखंड पी सी एस ऐसोसिऐसन व्दारा राष्ट्रहित में उठाये गए कदमों की वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक ने अन्तर्मन से सराहना की व इस महादान को देश के लिए प्रेरणा स्रोत बताया यह हमारे देश की संस्कृति रही है कि संकट के दौर में सभी ने ऐकजुटता दिखाते हुए देश के लिए हर संभव मदद की है वैसे श्री रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं कि "धीरज धर्म मित्र अरू नारी, आपद काल परखिये चारी!! अर्थात चार लोगों की परीक्षा संकट के समय में की जाती है धैर्य, धर्म, मित्र, तथा स्त्री परन्तु आज हमारा देश वास्तव में जिस महासंकट के दौर से गुजर रहा है आम जनता शायद ना समझ पाये क्यों देश के प्रत्येक व्यक्ति को बहुमूल्य धरोहर समझ कर हमारे देश के मुखिया माननीय मोदी जी जो कदम उठा रहे हैं उसमें प्रतिदिन देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में पी सी एस ऐसोसिऐसन उत्तराखंड व्दारा 15 दिन के वेतन का दान बेसक महत्वपूर्ण व राष्ट्रहित में लिया गया अति सराहनीय कदम है जिसकी जितनी भी सराहना की जाये वह कम है मुकेश राणा प्रादेशिक ब्यूरोचीफ उत्तराखंड ने कहा कि उत्तराखंड हर परिस्थितियों में देश के लिए समर्पित रहकर कार्य करता है व इस महादान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड ने महादान की जो पहल की है वह बेहद सराहनीय कदम है प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव कार्यों मे सहयोग के लिये उत्तराखण्ड पीसीएस (कार्यकारी शाखा) एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपने 15 दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। एसोसिएशन द्वारा कोरोना वायरस जो कि वैश्विक महामारी बन चुका है, से निपटने में राज्य सरकार को सहयोग के लिये यह निर्णय लिया गया। पीसीएस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने मार्च 2020 के वेतन में से 15 दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर योगेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर इस संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से लङाई जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। हर व्यक्ति समाज, राज्य और देश के प्रति अपने दायित्व को समझकर किसी भी रूप में योगदान करे तो इससे सामूहिकता के भाव को बल मिलता है।
Comments
Post a Comment