आरोग्य संस्थान में भी किये गये दीप प्रज्वलित डॉ महेन्द्र राणा जगजीतपुर


आरोग्य संस्थान हरिव्दार में भी किये गये दीप प्रज्वलित !ऐम डी डॉ  महेन्द्र राणा जगजीतपुर हरिव्दार उत्तराखंड! शिवाकान्त पाठक स. संपादक वी ऐस इंडिया न्यूज समाचार सेवा! माननीय मोदी जी के निर्देशानुसार रात्रि 9 बजे आरोग्य संस्थान जगजीतपुर हरिव्दार के ऐम डी डॉ महेन्द्र राणा ने संस्थान में दीप प्रज्वलित कर देश को कोरोना महामारी से बचाव हेतु ईश्वर से कामना करते हुये कहा कि आज सम्पूर्ण भारत की ऐकता ऐवम अखण्डता का प्रमाण देश की जनता दे रही है आज सम्पूर्ण विश्व इस भयानक महामारी के चलते घुटने टेक चुका है परन्तु इस विषम परिस्थितियों में भी हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी विचलित ना होते हुए देश को भी धैर्य व साहस प्रदान कर रहे हैं जो कि विश्व के लिए ऐक प्रेरणा श्रोत है दीप प्रज्वलित करने के पीछे  मंगलकारी परिणाम देखने को मिलेगें क्यों कि "दीपक ज्योति परम् ज्योति, दीप ज्योतिर्जनार्दन: !दीपो हरतु मे पापम्, दीप ज्योतिर्जनार्दन: !! इतना ही नहीं अपितु "शुभम् करोति कल्याणम्, आरोग्यम् धन संम्पादा !शत्रुबुध्दि विनाशाय, दीप ज्योति नमोस्तुते!!

दीप प्रज्वलन की अपार महिमा को जानने वाले हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्र प्रेम को आरोग्य संस्थान  शतशत नमन करता है दिनांक 5 अप्रैल को सुबह से ही लोग रात 9 बजने का  इंतजार करने लगे। जैसे ही घड़ी की सुई टिक-टिक करते हुए 9 पर पहुंची। पूरा देश दीये की रोशनी से जगमगा उठा। जिससे जो हो सका। सब ने रोशनी से अपने घर को नहला दिया। लोगों ने अपने घरों के बल्ब, ट्यूबलाइट बंद कर दिए। इसके बाद लोगों ने कोरोना के खिलाफ अपने-अपने घरों से दीप प्रज्वलन शुरु कर दिया। देश के दीये में उम्मीदों की बाती जलती नजर आई। इससे राष्ट्रीयता का हौंसला नजर आया। 9 मिनट को दीवाली से पूरा देश रोशनी से नहा उठा। लोगों ने कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर संदेश दे दिया कि इस जंग में पूरा राष्ट्र एकजुट है।  कोरोना के खिलाफ लोगों ने दीये जलाए। लोगों ने मिट्टी के दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल की टार्च से रोशनी करके ये बता दिया कि इस जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा है। कुछ जगहों पर तो लोगों ने मंत्र का उच्चारण करके दीप प्रज्वलित किया। देश के हर हिस्से में लोगों ने दीप प्रज्वलित किया। साथ ही शंख की ध्वनि भी सुनाई दी।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि दीप प्रज्वलन से भारत ने एकजुटता दिखाई है। इससे बेहतर परिणाम आएंगे। कोरोना हारेगा। भारत की 130 करोड़ आबादी की ताकत को दुनिया महसूस करेगी। उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखें।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेद सिंह रावत जी ने भी सपरिवार दीप प्रज्वलित  कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया!

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आवास में लाइट बंद करके कोरोना के खिलाफ दीप प्रज्वलित किया।


गांधीनगर में पीएम मोदी की माता जी ने भी कोरोना के खिलाफ दीप प्रज्वलित किया। उनके हाथ में दीपक की थाली नजर आई।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दीप प्रज्वलित किया। जावडेकर ने कहा कि पूरा देश एकजुट है। ये देश को अद्भुत ताकत देने का कार्यक्रम है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने भी कोरोना के खिलाफ दीप प्रज्वलन किया।

बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने दीप जालकर कोरोना के खिलाफ इस जंग में एकजुटता का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अपील पर 130 करोड़ आबादी एकजुट है। कोरोना हारेगा हमारी विजय होगी।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सपरिवार दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी का भी खास तौर से ध्यान रखा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोरोना के खिलाफ दीप प्रज्वलित किया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी अपने-अपने मोबाइल की टार्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!