नवोदय नगर सभासद ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा,!

 




स सम्पादक शिवाकांत पाठक,,

रिपोर्ट महावीर गुसाई,,




कई दिनों से अनवरत होने वाली बारिश से नवोदय नगर की कालोनियो में होने वाली जल भराव की स्थिति का जायजा लेने सुबह ही दीपक नौटियाल सभासद,, सरस्वती बिहार,,, हरिद्वार ग्रीन,दीप गंगा, शिव रातन सिटी, गणेश एंकलेव, गली नंबर 5,,8 आदि पहुचे और जहाँ स्थिति ज्यादा गंभीर थी तुरंत ही जल निस्तारण कराया,, पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज महावीर गुसाई साथ रहे,, श्री नौटियाल ने सूखी नहीं जो की बारिश में कई बार रौद्र रूप रख चुकी है वहां जाकर भी स्थिति देखी और संतोषजनक बताया,,लोंगो द्वारा प्राप्त कूड़े की समस्या पर भी सभासद गंभीर दिखे,!




Comments