समस्या रुपी महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाते देखे जा रहें है सभासद,,!नवोदय नगर हरिद्वार,

 


स संपादक शिवाकांत पाठक,,


एक वार्ता के दौरान सभासद दीपक नौटियाल वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर ने हमारे संवाददाता को बताया कि ग्रुप के माध्यम से मुझे बताया गया था कि पुलिस लेंस के आगे जो गेट है उसके आगे की पुलिया टूट गई है और बच्चों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कत हो रही है जिसका संज्ञान लेकर मैंने अधिशासी अधिकारी से बात कर उसको तत्काल प्रभाव से ठीक करवा दिया है नवोदय चौक पर जो बारिश के पानी के साथ कचरा आ गया था उसको भी उठवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी महिला प्रतिनिधि नीलम रावत, प्रदीप चंदेल, EO, JE और उन सभी का धन्यवाद करता हुँ जिन्होंने जागरूक होकर समस्या को ठीक करवाने में सहयोग किया,,लोगों का कहना है कि श्री नौटियाल जी समस्यायों के महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाते देखे जा रहें है,, बस देर होती है उनतक समस्या पहुंचने की फिर समस्या कितनी भी विकराल क्यों न हो उसका अंत निश्चित होता है, इतना ही नहीं वल्कि सभसद जी इस समय दिल्ली अपने परिजनों के पास रहकर भी अपना पूरा ध्यान अपने वार्ड पर केंद्रित रख कर पल की खबर रख रहें है,, जो की जनता के लिये एक आश्चर्य साबित हो रहा है,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!