सभासद के प्रयास से सफाई कर्मियों द्वारा काटी गईं झाड़ियां अभी और भी हैँ समस्याएं,, पढ़िए,,!नवोदय नगर हरिद्वार,!

 


स संपादक शिवाकांत पाठक,,

वार्ड नंबर तेरह जिसे शिवालिक नगर पालिका का हृदय माना जाता है उत्तराखंड खंड के सबसे बड़े वार्ड नंबर 13 की जनता अपने वोटो की ताकत से विधायक एवम सांसद तक की तक़दीर बदलने में सक्षम है,, इतने बड़े वार्ड की देख रेख एवम समस्यायों के निराकरण हेतु सबके चाहेते दीपक नौटियाल जिन्हे यहाँ की जनता ने सभासद के रूप में चुना उनके द्वारा नवोदय नगर की सुरक्षा, स्वास्थ्य, को लेकर झाड़ियों को काटने का कार्य नगर पालिका सफाई कर्मियों द्वारा कराया गया जो की तमाम तरह की परेशानियों का कारण बना हुआ था,, मच्छर, एवम जंगली जानवरों को लेकर खतरे का संकेत देती झाड़ियों की कटान बेहद जरूरी था,, लोंगो ने ने सभासद द्वारा कराये गये कार्य की सराहना की है,,!


लेकिन अभी हाल ही में ज्वलंत समस्यायों पर भी गौर करना आवश्यक है,,, 👇👇👇👇👇





Comments