बचेगा क़ोई नहीं,,,शिवालिक नगर में एस डी एम हरिद्वार ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान,,!शिवालिक नगर हरिद्वार,,!
( कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने दिखाई तत्परता )
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
हरिद्वार 08 अगस्त 2025- उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिवालिक नगर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकाने आगे बढ़ाकर रोड पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया, घरों के आगे रोड पर अतिक्रमण करते हुए बनाये गये स्ट्रक्चरों को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया तथा 13 रेड़ियां, ठेली एवं अन्य सामान जब्त किया गया। इस दौरान पुलिस तथा नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।कुछ लोग नवोदय नगर मेन रोड की बात तो तमाम लोग 90 फुट रोड की बात कर रहे है लेकिन सरकार और ईश्वर की निगाहेँ सब पर हैँ,, बस थोड़ा इंतजार जरूरी है,, नगर पालिका अध्यक्ष आपने यदि दुबारा चुना है तो विकास से लेकर सभी समस्यायों को उनपर छोड़ दीजिए,, 🙏
Comments
Post a Comment