दीपक नौटियाल के प्रयास से नवोदय नगर वार्ड 13 में रोजगार मेला सम्पन्न,!नवोदय नगर हरिद्वार,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
सामुदायिक केंद्र नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 में दीपक नौटियाल सभासद के विशेष प्रयास से रोजगार मेला आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में नारी शक्ति,, एवम पुरुषो ने भाग लिया,, जिसमें जिला उद्योग केंद्र से आये कार्मियों ने लोन लेने हेतु व्यवसाय की जानकारी दी और बताया कि महिलाओ को 30 प्रतिशत एवम पुरुषो को 25 प्रतिशत कर्ज माफ़ी का विधान है
जिसका लाभ लेने हेतु सभी को स्वारोजगार स्थापित करने हेतु सलाह दी,, दीपक नौटियाल ने कहा की सरल प्रक्रिया द्वारा लोन उपलब्ध कराया जायेगा महिलाये घर में भी तमाम तरह के उद्योग से आमदनी का लाभ ले सकती है,, सभी को जलपान वितरण कराया गया साथ ही उद्योग विवरण पत्रिका भी दी गईं,!
Comments
Post a Comment