स्वतंत्रता दिवस से पहले जीआरपी की सघन चेकिंग, अवैध गतिविधियों पर कसी लगाम,!
स सम्पादक शिवाकांत पाठक
रिपोर्ट शाहिद अहमद
हरिद्वार, काठगोदाम, आगामी 15 अगस्त के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) उत्तराखण्ड ने रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में चल रहे इस विशेष अभियान के तहत जीआरपी थाना काठगोदाम क्षेत्र में रेलवे स्टेशन किच्छा पर अवैध नशा/मादक पदार्थों के खिलाफ सघन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने टिकट घर, प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन परिसर के विभिन्न हिस्सों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। इस दौरान यात्रियों को सतर्क रहने और चोरों, उचक्कों, उठाई गिरोह, झपटमारों और जहरखुरानों से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की हिदायत दी गई।
पुलिस ने कोटपा अधिनियम के तहत 4 व्यक्तियों के खिलाफ चालान किया, जबकि एमवी एक्ट के तहत 2 चालान कर कुल ₹1200 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस टीम में:
उपनिरीक्षक नीरज जोशी
अवर निरीक्षक धनपाल शर्मा
हेड कांस्टेबल कैलाश रावत
होमगार्ड जीवन
जीआरपी का कहना है कि यह चेकिंग अभियान स्वतंत्रता दिवस तक लगातार जारी रहेगा, ताकि रेल यात्रियों को सुरक्षित माहौल मिल सके और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
Comments
Post a Comment