धराली में आई आपदा पर दो शब्द,,

 



हे कैलासी हे महाकाल अब पृथ्वी पर आना होगा,,


क्यों मौत हुईं निर्दोषों की आ करके बतलाना होगा,,


चौरासी लाख योनियों में मानव ही पूजा करता है,,


दैवीय आपदा में सबसे पहले मानव ही मरता है,,


जो सदा तुम्ही पर निर्भर है तुम भी तो उसका ध्यान करो,,


यह देव भूमि कहलाती है इसका तो न अपमान करो,,


इस देव भूमि के कण कण में ईश्वर है दिखलाना होगा,,


क्यों मौत हुई निर्दोषों की आ करके बतलाना होगा,


स संपादक शिवाकांत पाठक 

उत्तराखंड

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!