देखिये प्रदीप चौधरी ने क्या कहा जनता से


गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा !प्रदीप चौधरी! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक! ऐक भेंट वार्ता के दौरान राष्ट्रीय जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि सन 1966 के दशक में आई "दस लाख, नाम की फ़िल्म जिसमे मुहम्मद रफी साहब द्वारा गाया गया नगमा *"गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा,, तुम एक पैसा दोगे, वो दस लाख देगा,,* के तर्ज पर कुछ लोग इन दिनों खूब दिल खोलकर गरीबो और मजदूरों की मदद करने में लगें है। कोई पैसे से, तो कोई राशन से, तो कोई खाने पीने की सामग्री से, जिस तरह भी मदद हो सकती है लोग कर रहे है।राष्ट्रीय जनकल्याण सेवा ट्रस्ट हरिव्दार व्दारा भी गरीबों के हित में कल्याण कारी कार्य किये जा रहे हैं किसी भी गरीब बेसहारा व्यक्ति को यदि कोई भी दिक्कतें  भोजन को लेकर आती है तो वह वी ऐस इंडिया न्यूज परिवार के,माध्यम से सम्पर्क करे जनकल्याण सेवा ट्रस्ट हरिव्दार व्दारा पूरा प्रबंध किया जायेगा क्यों कि वाकई ये काबिल-ए-तारीफ़ है, कि लोग इस मुश्किल की घड़ी में ना जात ना बिरादरी ना धर्म देख रहे है बल्कि तमाम मख़लूक़ात को एक ही नजरिए से देखा जा रहा है। तमाम धर्मो के लोग बिना किसी भेदभाव के इस पुण्य के काम को अंजाम दे रहे है।  श्री चौधरी ने जनता से निवेदन किया है कि कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार व्दारा जारी निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें व लॉक डाउन की स्थिति में घर पर रहें आप सभी का होना आवस्यक है मिलना जरूरी नहीं है हमको विस्वास है कि ऐक दिन इस भयानक बीमारी से भारत जंग जरूर जीतेगा! 

जानकारी के मुताबिक़ चीनी कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में लोग सहमे हुए है। भारत में भी इस वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने का आह्वान किया था, इसी दौरान उत्तराखंड प्रदेश के साथ-साथ अनेक प्रदेशो में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया था, फिर इसी बीच एक बार प्रधानमंत्री ने एलान किया और 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक देशभर में सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया। ऐसे में रोज दिहाड़ी वाले मजदूर, गरीब, बे-सहारा और मजबूर लोगो के सामने रोजी-रोटी का संकट आन खड़ा हुआ। अनेकों जगह से ऐसी खबरें आई जिसमे भूख की तड़प देखी गई। इसी के मद्देनजर शासन-प्रशासन ने ऐसे लोगो की मदद करने का ऐलान करते हुए घर-घर मदद पहुँचानी शुरू की, तो वही कुछ जिम्मेदार और रहमदिल लोग भी सामने आए और ऐसे मजबूर लोगो की दिल खोलकर मदद करना शुरू किया। कही पैसे से तो कही सूखे राशन के पैकेट बांटे गए तो कही खाने पीने की सामग्री को घर-घर पहुँचाने का काम शुरू हुआ। हम ऐसे लोगो के जज़्बे को सलाम करते है जो ऐसी मुश्किल की घड़ी में सच्ची समाज सेवा कर रहे है। इसके लिए प्रशासन भी ऐसे लोगो को स्पोर्ट कर रहा है जो निस्वार्थ भाव से मजबूरों की मदद में लगें हुए है। इस पूरे माज़रे को देखकर जहन और जुबान पर ये गीत जरूर आता है कि *"गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा, तुम एक पैसा दोगे, वो दस लाख देगा!*

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!