Posts

लालढांग वासियो ने किया लाल बूंद से जीवनदान!!

Image
  हरिद्वार ग्रामीण के लालढांग पंचायत घर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एंव परामर्श शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे समस्त क्षेत्र की जनता ने भाग लिया| इस शिविर में 60 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य जाँच का लाभ उठाया, साथ ही शिविर में लगभग 25 लोगो ने रक्तदान  किया| रक्तदान करने वालों में दीपक जखमोला, डॉक्टर मुकेश सैनी, दीपक ज़ख्मोला, संदीप बोखण्डी, धीरेंद्र रावत, अनंत चौहान, सागर चौहान, आशीष अधिकारी, कृष्णा भारद्वाज, मोनू, कृष्णा रावत, नदीम अहमद, दुर्गादत्त उप्रेती, रोहित, सुरेन्द्र रावत, मुकेश डबराल, मनोज सैनी आदि द्वारा रक्तदान किया गया| लालढांग पुलिस चौकी से कृष्णा भारद्वाज, आशीष अधिकारी, ग्राम प्रधान दिनेश ने बताया कि गाँव के लोगो को समय समय पर इस प्रकार की सुविधा मिलती रहनी चाहिए| इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका का निर्वहन समाजसेवी हेमा नेगी द्वारा किया गया| जिन्होंने घर घर जाकर महिलाओ और आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करके रक्तदान करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी कराई|  इसके अलावा अनीता तड़ियाल, राजेश्वरी देवी, पंकज चमोली, गीता जोशी, सुरेंद्र रावत नें...

जो यह पढ़े हनुमान चालीसा,, होय सिद्धि साखी गौरीशा 🙏

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! दोहा ॥ श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि। बरनउं रघुबर विमल जसु, जो दायकु फल चारि॥ अर्थ - श्री गुरु महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाले हैं। बुद्धिहीन तनु जानिकै, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार॥ अर्थ - हे पवन कुमार! मैं आपका सुमिरन करता हूँ। आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सद्बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए। ॥ चौपाई ॥ जय हनुमान ज्ञान गुण सागर। जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥ अर्थ - श्री हनुमान जी! आपकी जय हो। आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों, स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति हैं। राम दूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा॥ अर्थ - हे पवनसुत अञ्जनी नन्दन! आपके समान दूसरा बलवान नहीं है। महावीर विक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी॥ अर्थ - हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले हैं। आ...

उस जिले की अस्मत को कोइ छू नहीं सकता जिस जिले की अस्मत की निगह बान हो पुलिस! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  ( तीसरे नेत्र (ड्रोन) से चप्पे चप्पे पर नजर) हनुमान जन्मोत्सव को सकुशल समपन्न कराये जाने हेतु ड्रोन कैमरे के जरिए भी संवेदनशील स्थानों पर रखी जा रही है नजर एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात व  क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा नियुक्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए ड़यूटी प्वाइंटों के लिये किया रवाना आज हनुमान जन्मोत्सव के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक देहात श्री स्वप्न किशोर के नेतृत्व में थाना पथरी के धनपुरा में ड्रोन से निगरानी करने के साथ-साथ शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों को सख्त संदेश दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक देहात एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शान्ति एंव सुरक्षा  व्यवस्था बनाये जाने हेतु भगवानपुर एवं पथरी में अलग-अलग स्थानों पर नियुक्त किये गये पुलिस बल को भली भांति ब्रीफ करते हुए उनकी ड्यूटी प्वाइंटों के लिये रवाना किया गया। उक्त के अतिरिक्त क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर निरंतर ड्रोन कैमरे की मदद से भी नजर रखकर माहौल खराब करने वाले तत्वों एवं उनके...

पंडित चेतन शर्मा की सुपुत्र दुष्यंत का जन्म दिवस संपन्न! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! पंडित चेतन शर्मा के बड़े बेटे दुष्यंत कुमार शर्मा का जन्म दिवस गली नंबर 209 गणेश एनक्लेव नवोदय नगर में पूरे हर्षो उल्लास ढंग से धूम धाम से संपन्न होगा,, सर्व प्रथम वेद मन्त्रों से भगवान गणेश का पूजन कर  वन्दना स्तुति के पश्चात जन्म दिवस पूरी तरह से वैदिक रीति के अनुसार संपन्न होगा ,, ताकि भारतीय संस्कृति सभ्यता की एक अमिट छाप समाज का दिशा निर्देशन कर सके ,,कार्यक्रम में परिजन, व्यवहारी , मित्र सभी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी,, बेटे को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करने वालों में प्रमुख रूप से,,  मनोज कुमार दुबे, संपादक शिवाकांत पाठक, मुकेश राणा, उपेन्द्र श्रीवास्तव , दीपक नौटियाल, पवन सैनी, एवम समस्त परिवार ने लंबी उम्र की कामना की !

जनपद में धारा-144 Crpc लागू -- पूर्णतः गलत❌( हरिद्वार)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! फर्जी सोशल मीडिया मैसेज अपलोड करने से बचें और स्वयं को सलाखों के पीछे जाने से रोकें सोशल मीडिया पर हो रही हर गतिविधि पर हमारी पुलिस टीम की नजर है। अफवाह फैलाई तो जेल जाना निश्चित :: एसएसपी हरिद्वार ! कुछ लोग कभी भावनाओं में बहकर तो कभी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने तो कभी आमजनता का ध्यान भटकाने के लिए सोशल मीडिया पर भ्रामक बेफिजूल के मैसेज डालते (अपलोड करते) हैं     ऐसा ही विगत कुछ दिनों से जनपद हरिद्वार में हो रहा है जहां सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज अपलोड कर विभिन्न शोभा यात्राओं को निकालने अथवा मनमाफिक यात्रा रूट निर्धारित कराने आदि को लेकर पुलिस/ प्रशासन पर अनावश्यक दबाव दिया जा रहा है।                   जबकि पारंपरिक शोभा यात्राओं को लेकर जनपद पुलिस व प्रशासन द्वारा सभी को अनुमति प्रदान की गई है। (ऐसी परिस्थितियों में) जनपद में धारा-144 सीआरपीसी लागू है... पूर्णतः गलत है DM/SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में समस्त निकाले जाने वाले जुलूसों की अनुमति की मॉनिटरिंग स्वयं की जा रही है किसी भी पारंपरिक शोभायात्र...

हनुमान रूपी हरिद्वार पुलिस की निगाहों से बच न सका साधु वेष धारी कालनेमि! हरिद्वार!

Image
  (आई पी एस अजय के कुशल नेतृत्व के आगे विफल हुई अपराधियों की सारी कोशिशें ) स. संपादक शिवाकांत पाठक ! एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने धरा सीबीआई का फर्जी डीसीपी अब आया ऊंट पहाड़ के नींचे , इतिहास साक्षी है कि उत्तराखंड देव भूमि के नाम से जाने जानी वालीधरम नगरी हरिद्वार की सुरक्षा में सदैव तमाम देवता तत्पर रहते हैं ,, इसीलिए आई पी एस अजय सिंह को हरिद्वार की कमान सौंपने का निर्णय माननीय मुख्यमंत्री जी श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रभु प्रेरणा के अनुसार लिया गया और आज एस एस पी अजय सिंह ने हरिद्वार की सुरक्षा में अपनी सूझ बूझ से चार चांद लगा दिए,,, क्यों कि नीति आयोग ने अपनी वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट जारी की है. नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर क़ानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने शीर्ष स्थान हासिल किया था जिसमें उत्तराखंड को पहला, गुजरात को दूसरा और मिजोरम को तीसरा स्थान मिला था ! आज उत्तराखंड पुलिस की सक्रियता को प्रमाणिक करते हुए एस एस पी अजय सिंह ने यह साबित कर दिखाया कि आज भी उत्तराखंड पुलिस नंबर वन पर है,, खुद को सी बी आई ऑफिसर बता बहादर...

नवोदय नगर में भजन संध्या पर झूम कर नाचे लोग! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  नवोदय नगर में मुकेश राणा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ,, मुकेश राणा जी द्वारा सर्व प्रथम प्रभु राम दरबार में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें कि भजन गायक  शिवकांत पाठक ने प्रभु राम और हनुमान जी महाराज की विशेषताएं भजन के माध्यम से प्रस्तुत किया  श्रोता मंत्रमुग्ध होकर नाचने के लिए विवश हो गए,, भजन संध्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ,, भजन में आनंदित होकर उपस्थिति महिलाओं को भी प्रसन्न चित्त होकर नाचने के लिए मजबूर होना पड़ा ढपली वादक उपेन्द्र श्रीवास्तव ने भजनों में जान फूंकते हुए चार चांद लगाए ढोलक वादक टुनटुन की कला की लोगों ने सराहना की !