कहीं विपक्ष के साथ मिलाकर नगर निकाय चुनाव की रण नीति में हिस्सेदारी तो नहीं निभा रहा विद्युत विभाग,,,। हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,
( नवोदय नगर ही नहीं वल्कि हरिद्वार जनपद के लिए बड़ी चुनौती,,,,)
अघोषित विद्युत कटौती,, हर दस मिनट में विद्युत आपूर्ति बाधित,, कहीं कहीं विद्युत पोलो पर सैकड़ों अवैद्य लाइने,, तो कहीं लटकते खंजर की तरह विद्युत तार तमाम सवालों को जन्म देते हुए दिख रहे हैं,, लोगों में चर्चा है कि मौत और बिजली का कोई भरोसा नहीं,, कहीं कहीं तो हालात ऐसे देखे गए हैं कि कई घंटे बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है,, ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि उपभोक्ता के अधिकारों का हनन खुल कर हैं ,, और यदि उपभोक्ता अपनें अधिकारों से अंजान हैं तो इसमें गलती किसकी है,,।
Comments
Post a Comment