पुलिस कर्मियो को एस एस पी की जासूसी पड़ी महंगी 7 सस्पेंड।राजस्थान।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट विकास पाल,,,,,पुलिसकर्मी अपने ही जिले की कप्तान की कर रहे थे जासूसी, कई बार निकाली गई लोकेशन; सब-इंस्पेक्टर समेत 7 सस्पेंड
आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं. उन्होंने 2017 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. उसके बाद 2018 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राजस्थान कैडर में पहली बार उदयपुर के गिरवा सर्कल में एएसपी के रूप में पदस्थ हुई थी
राजस्थान की भिवाड़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े हो गए हैं. भिवाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ही पुलिस अधीक्षक यानी जिले की एसपी की लोकेशन ले रहे थे और उन पर नजर रख रहे थे. 15 से ज्यादा बार SP की लोकेशन निकाली गई और मोबाइल पर नजर रखी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और भिवाड़ी में तैनात एक ऐसा ही समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है
खबरों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867.
Comments
Post a Comment