डी एम हरिद्वार के निर्देश भी ताक में रखकर अवैध खनन जारी,,,। नवोदय नगर हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,,, वैसे तो हरिद्वार धरम नगरी के नाम से विख्यात है लेकिन वर्तमान समय पर नशा एवम अवैध खनन के लिए पूरी तरह मशहूर हो चुकी है,, चप्पे चप्पे पर होने वाले अवैध खनन पर सम्बन्धित विभाग के साथ साथ सभी जिम्मेदारों का मौन जनता में इस समय जोरो पर चर्चा का विषय बना हुआ है,, शिव सेना ने प्रदेश प्रमुख का कहना है कि हरिद्वार में होने वाले खनन के लिए सभी जिम्नेदार अधिकारियों की मूक सहमति को झुठलाया नहीं जा सकता,, साथ ही स्टेट नदी एवम नवोदय नगर रॉ नदी में अनवरत जारी अवैध खनन राज्स्व की क्षति का उदाहरण है,,
इस संबंध में शीघ्र ही शिव सेना राष्ट्र हित में सटीक निर्णय लेते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी,, ताकि विभागीय अधिकारियों के असली चेहरे जनता के सामने आ सकें,,
वहीं नवोदय नगर के समाज सेवियों का कहना है कि अवैध खनन के कारण एक बच्चे की मौत होने पर भी प्रशासन का मौन हम सभी के एक चेतावनी है साथ ही सबक भी,, जिसके लिए शीघ्र रणनीति बनाई जाएगी,,।
अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन या सम्बन्धित विभाग इस अवैध खनन को रोकने में अहम भूमिका निभाता है या खनन माफिया यही कहते नजर आएंगे कि साइयां है कोतवाल तो अब डर काहे का,,,
Comments
Post a Comment