मानवीयता फिर हुइ शर्मशार,, भाई ने भाई का काट दिया गला। जनपद हरिद्वार क्राईम।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट संदीप पाठक,,,मामला झबरेड़ा क्षेत्र का है जहाँ ग्राम सुसाडी खुर्द में बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई द्वारा अपने भाई की धार-धार हथियार से हत्या कर दी गई, मामले की जानकारी ज़ब पुलिस कों लगी तो पुलिस को मौक़े पर ही युवक की लाश मिली जो खून मे सनी थी जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही शव को पंचायतनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया,
बता दें की कुलदीप द्वारा एक भाई अंकित की हत्या करने के संबंध मे दूसरे सगे भाई बाबूराम के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज कराया गया
घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर जाँच करने पर यह जानकारी मिली कि मृतक अंकित का उसके भाई बाबूराम के मध्य खेत में बोरिंग लगाने को लेकर कहासुनी हो गयी थी, जिस पर बाबूराम द्वारा गंडासे से अपने सगे छोटे भाई अंकित की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया।
प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई टीम ने लगातार संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिशें देकर हत्या के आरोपी बाबूराम को देवबंद रोड से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
पूछताछ के दौरान हत्यारोपी भाई ने बताया कि मृतक अंकित व उसके खेत अगल-बगल है आरोपी अपने खेत में बोरिंग करवा रहा था जिसका विरोध मृतक व छोटे भाई अंकित द्वारा किया जा रहा था व इसी बात को लेकर हुई आपसी कहासुनी में आरोपी ने तैश में आकर अपने भाई पर गंडासे से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से भाग गया।
खबरों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment