Posts

दीपक रावत मेला अधिकारी ने गंगा सभा के साथ की बैठक!

Image
मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण कक्ष में गंगा सभा के साथ समन्वय बैठक किया। उन्होंने कहा हर की पैडी क्षेत्र में सोलर लाईट और आधुनिक टाॅयलेट के कार्य किये जायंेगे। हर की पैड़ी पर विभिन्न एजेंसियाॅं कुम्भ मेला की तैयारियों को लेकर कार्य कर रहे हैं। इन कार्यों में अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग, नमामि गंगे के स्वीकृत कार्य, सीवर कार्य प्रमुख हैं। कुम्भ मेला-2021 में मेला प्रतिष्ठान के साथ गंगा सभा भी विभिन्न कार्यों में योगदान दे रही है। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता युक्त और समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। हर की पैडी की पवित्रता को बनाये रखने के लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जूता स्टाॅल एवं साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जायेगा। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झां, महामंत्री तन्मय वशिष्ट, जितेन्द्र विद्याकुल, सिद्धार्थ चक्रपाणी एवं अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता तकनीकी सेल हरीश पांगती, सहायक अभियन्ता अंनन्त सैनी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान डी.के.सिंह इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।

ऐस डी ऐम कुसुम चौहान को मिला अतिरिक्त पदभार, जानियें क्या?

Image
उत्तराखण्ड शासन ने 1 IAS सहित 7 PCS के लिए तबादले,हरिद्वार एसडीएम को किसका मिला अतिरिक्त चार्ज ?संम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिद्वार उत्तराखंड  देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने एक ias सहित साथ pcs अधिकारियों के तबादले किए है।जिसमें आई ए एस आनन्द स्वरूप को वर्तमान तैनाती अपर सचिव ,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग,आयुष तथा निदेशक ,उत्तराखंड सामाजिक अकेक्षण जवाबदेही एवम् पारदर्शिता अभिकरण का कार्यभार था जबकि 23/12/2019 को उनके पास से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून के पदभार से अवमुक्त लिए जाने का आदेश निरस्त कर दिया गया है। जबकि हरिद्वार की एसडीएम कुशुम चौहान को उप मेलाधिकारी कुंभ मेला सहित क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं पीसीएस बी एस चलाल को निदेशक मण्डी परिषद कि बजाय निदेशक ,सेवायोजन हल्द्वानी, आनन्द श्रीवास्तव श्रमायुक्त ,हल्द्वानी से अपर सचिव राजस्व विभाग,जीवन सिंह नगन्याल को निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी तथा निदेशक दुग्ध विकास का अतिरिक्त प्रभार था,जिसमें निदेशक दुग्ध विकास के पड़ पर मूल तैनाती तथा निदेशक ,महिला डेयर...

अमर शहीद नाटक को देख लोग ही नहीं प्रकृति भी रो पड़ी

Image
I हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक स्वतंत्रत पत्रकार! आर्यन हेरिटेज स्कूल में वार्षिकोत्सव इन्द्रधनुष का सफल आयोजन  सम्पन्न हुआ! सर्व प्रथम मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी के के मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम  की शुरूआत की  व सरस्वती बंदना  को संगीत बध्द लय के साथ विद्यालय की छात्राओ व्दारा गाया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटक व ड्रिल आदि आयोजन में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी कला के रंग बिखेरे I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मा0.  अपर जिलाधिकारी श्री के . के . मिश्रा ने छात्रों की तारीफ करते हुए मंचन को भविष्य की झाकी बताया तथा स्कूल प्रबंदन के प्रयासों की सराहना की I कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे आरोग्य फार्मा के ऍम . डी . डॉ0. महेंद्र आहूजा ने विद्यालय को शिक्षा के साथ – साथ विभिन्न सुविधाओ से लैस और तेजी से डिजिटल सिद्धांतो की ओर अग्रसर बताकर एक छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया I विभिन्न प्रकार के नृत्यों का आयोजन  हुआ!  सैनिक जीवन पर आधारित सांगीतिक नाटक ने सबका हृदय छू लिया अद्भुत कला प्रदर्शन कर देश के लिए ...

कल होगा गलत नीतियों का विरोध प्रदर्शन

Image
पूर्व राज्य मंत्री व्दारा कल सौपा जायेगा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ग्यापन! ऐक भेंट वार्ता के दौरान रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस उत्तराखंड ने  बताया कि 23.02 2020 दिन रविवार में 12:00 बजे रोशनाबाद महिंद्रा चौक पर किसान कांग्रेस उत्तराखंड के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी, के नेतृत्व में पूरी टीम किसान कांग्रेस हरिद्वार के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा  गैस सिलेंडर के डेड सो रुपए दाम बढ़ाए जाने, किसानों की समस्याओं को लेकर, बेरोजगारी को लेकर, तथा भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों  के विरोध में  प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा तथा जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा जाएगा आप सभी सम्मानित साथियो से आग्रह है कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l

बड़ी खबर प्रशान्त बहुगुणा बने अपराधियों के लिए अभिशाप

Image
मान गये बहुगुणा जी तुरन्त ऐक्सन 35 के खिलाफ मुकदमा दर्ज! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक ! थाना सिडकुल  में तैनात थानाध्यक्ष की कार्रवाई से अपराधों में काफी रोकथाम इसलिए देखने को मिलती है क्यों कि वे फौरी तौर पर मामलों को संज्ञान में लेते हुये अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए मशहूर हो चुके हैं इसी क्रम  में  रावली महदूद में हुए बवाल में ऐसो प्रशांत बहुगुणा ने उठाया सख्त कदम आपको बता दें हरिद्वार मुल्की नगर रावली महदूद में बुधवार की रात हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 91 नामजद समेत  पैंतीस लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और धारदार हथियार के साथ दुकान में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है बुधवार रात को सटोरियों के दो गुटों में मारपीट और देसी तमंचे से दो राउंड हवाई फायरिंग करने का मामला सामने  आया  था आरोप था कि दोनों गुट ग्रामीणों को आतंकित करते हुए हाथों में धारदार हथियार लाठी-डंडे और देसी तमंचा लेकर घूम रहे थे शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक बुधवार रात वह अपने दो बेटों के साथ दुकान में बैठी थ...

मान गये बहुगुणा जी तुरन्त ऐक्सन 35 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक ! थाना सिडकुल  में तैनात थानाध्यक्ष की कार्रवाई से अपराधों में काफी रोकथाम इसलिए देखने को मिलती है क्यों कि वे फौरी तौर पर मामलों को संज्ञान में लेते हुये अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए मशहूर हो चुके हैं इसी क्रम मरावली महदूद में हुए बवाल में ऐसो प्रशांत बहुगुणा ने उठाया सख्त कदम आपको बता दें हरिद्वार मुल्की नगर रावली महदूद में बुधवार की रात हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 91 नामजद समेत  पैंतीस लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और धारदार हथियार के साथ दुकान में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है बुधवार रात को सटोरियों के दो गुटों में मारपीट और देसी तमंचे से दो राउंड हवाई फायरिंग करने का मामला सामने  आया  था आरोप था कि दोनों गुट ग्रामीणों को आतंकित करते हुए हाथों में धारदार हथियार लाठी-डंडे और देसी तमंचा लेकर घूम रहे थे शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक बुधवार रात वह अपने दो बेटों के साथ दुकान में बैठी थी आरोप है कि 33 से अधिक लोग धारदार हथियारों से लैस होकर उसकी दुकान में...

दीपक रावत ने ली विशेष बैठक

Image
मेला नियंत्रण कक्ष में  कुंभ कार्यो  की विशेष बैठक! मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कुम्भ मेला कार्यो की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिये टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए। इस संदर्भ में मेलाधिकारी ने कार्य स्थल पर सी सी टी वी लगाने का निर्देश दिये। विशेष रूप से सिडकुल फोर लेन की कार्य की जानकारी के लिये सी सी टी वी लगाने का निर्देश दिये। इसका लिंक सीधा देहरादून सचिवालय स्थित, मुख्य सचिव कक्ष से जुड़ा रहेगा। कुम्भ मेला के पूर्व जिन कार्यो के पूर्ण होने की संभावना न हो, ऐसे प्रस्ताव को मेलाधिकारी ने  निरस्त करने का निर्देश दिया। आस्थापथ कार्य स्थल पर कार्य होते हुए आज की फोटो और वीडियो की जानकारी मेलाधिकारी ने मांगी। मेला कार्यो की जानकारी, प्रतिदिन फोटो अपलोड के माध्यम से ली जाएगी । इसके लिये विशेष किस्म का सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, एस0पी0 कुम्भ मनोज कत्याल, सी0आ0े प्रकाश चन्द्र देवली, नोडल होमगार्ड्स राहुल सचान, सी0एम0ओ0 सरोज नैथानी, अधीक्षण अभियंता तकनीकी हरीश पन्त, वित्त...