ऐस डी ऐम कुसुम चौहान को मिला अतिरिक्त पदभार, जानियें क्या?


उत्तराखण्ड शासन ने 1 IAS सहित 7 PCS के लिए तबादले,हरिद्वार एसडीएम को किसका मिला अतिरिक्त चार्ज ?संम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिद्वार उत्तराखंड

 देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने एक ias सहित साथ pcs अधिकारियों के तबादले किए है।जिसमें आई ए एस आनन्द स्वरूप को वर्तमान तैनाती अपर सचिव ,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग,आयुष तथा निदेशक ,उत्तराखंड सामाजिक अकेक्षण जवाबदेही एवम् पारदर्शिता अभिकरण का कार्यभार था जबकि 23/12/2019 को उनके पास से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून के पदभार से अवमुक्त लिए जाने का आदेश निरस्त कर दिया गया है।
जबकि हरिद्वार की एसडीएम कुशुम चौहान को उप मेलाधिकारी कुंभ मेला सहित क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं पीसीएस बी एस चलाल को निदेशक मण्डी परिषद कि बजाय निदेशक ,सेवायोजन हल्द्वानी, आनन्द श्रीवास्तव श्रमायुक्त ,हल्द्वानी से अपर सचिव राजस्व विभाग,जीवन सिंह नगन्याल को निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी तथा निदेशक दुग्ध विकास का अतिरिक्त प्रभार था,जिसमें निदेशक दुग्ध विकास के पड़ पर मूल तैनाती तथा निदेशक ,महिला डेयरी हल्द्वानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सुश्री निधि यादव अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून से निदेशक, मण्डी परिषद ,जबकि डिप्टी कलेक्टर  ,भगवानपुर हरिद्वार से क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!