निर्मल गंगा,निर्मल कुम्भ मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई। हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक


निर्मल गंगा,निर्मल कुम्भ मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई। हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक!
यह टीम देहरादून से चल कर हरिद्वार हर की पैड़ी पर दोपहर मध्यमान में पहुची ,जहाँ अध्यक्ष गंगा सभा प्रदीप झा और महासचिव तन्मय वशिष्ठ  ने टीम का स्वागत किया। टीम का नेवतृत्व निदेशक खेल प्रताप शाह ने किया।
मैराथन रिले टीम मेला नियत्रंण केंद्र पहुच कर मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर आगामी कुम्भ 2021 के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कुम्भ मेले में स्वयं सेवक बनने की इच्छा व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्रा, हरबीर सिंह भी मौजूद  रहे! सभी ने टीम की सराहना की!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!