अपराधियों में खौफ का मंजर बने ऐसो प्रशान्त बहुगुणा
अपराधियों में खौफ का मंजर बने ऐसो प्रशान्त बहुगुणा! हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार! थानाध्यक्ष प्रशान्त बहुगुणा के लगातार किये जा रहे प्रयासों से अपराधी वर्ग में खलवली मची हुई है क्यों अभी कुछ ही दिनो पूर्व सट्टेबाज को गिरफ्तार करने के बाद पुनः एक सट्टेबाज को धर दबोचने में कामयाबी मिली! ऐस ओ सिडकुल के निर्देश पर रोशनाबाद निवासी अंकुर पुत्र अनिल कुमार को खाई बाड़ी करते रंगेहाथ सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास सट्टे की पर्चियां, पेन कागज, व नगदी के रूप में 3520 रूपये बरामद किये गये! तथा अबैध शराब बेंचने की कारोबारी में कई मुकदमों में वांच्छित ललित पुत्र गुलदास, व दीपक पाल पुत्र सतपाल निवासी गण रावली महदूद पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई! साथ अभी हील ही में समाचार संपादक को प्रोपर्टी डीलर व्दारा दिलाई गई हत्या की धमकी की शिकायत के संबंध में थानाध्यक्छ ने बताया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों हो हमारी गिरफ्त में शीघ्र ही होगा उन्होने कहा कि धमकी दाता के पिता का अभी हैलट में भर्ती होना बताया जा रहा है शीघ्र ही पूछताछ के लिए हाजिर ना होना पर मुकदमें की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी! जिससे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है क्यों कि सिडकुल पुलिस की गिरफ्त से कालेकारनामों में लिप्त लोगों का बच निकलना असंमाभव होता जा रहा है!
Comments
Post a Comment