खेतो में मिली लाश देखे क्या हुआ
खेतों में मिली लाश की शिनाख़्त, निकला चोर! अयोध्या प्रसाद (जिलाब्यूरो चीफ) बाराबंकी हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत मिट्टी मजरे इलाही गांव में बीती रात चोरी की नीयत से गांव में घुस रहे लगभग आधा दर्जन चोरों को खेतों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ा लिया जहां अन्य चोर फरार हो गए वहीं एक चोर ग्रामीण के हत्थे चढ़ गया सूचना पर गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने चोर को सौंप दिया इस मामले में आज दिन में तब तक एक नया मोड़ आया है जब खेत गए एक ग्रामीण ने लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत में पड़ा देखा देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई एक बार पुनः सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई है जहां कल पकड़े गए चोर ने उसकी शिनाख्त अपने साथी के रूप में की है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ग्रामीण खेतों की रखवाली कर रहे थे तभी कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को गांव निवासी विनोद पाल के घर की तरफ आते देखा ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया काफी दूर पीछा कर एक चोर को पकड़ लिया पकड़े गए चोर की पहचान थाना बछरावां थुलेहारी निवासी दिनेश के रूप में हुई है उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अच्छाई माइनर की दक्षिणी पटरी पर दाएं ओर से तीन साइकिल बरामद की और चोर को कोतवाली ले आई है वही सव को कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और परिजनों का इंतजार कर रही है !
Comments
Post a Comment