संत रविदास जी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे
संत रविदास जी है सभी के लिए प्रेरणा स्रोत ! हरिव्दार रोशनाबाद! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! एक भेंट के दौरान अमन कुमार व रिजवान खान ने समस्त उत्तराखंड वासियों व संपूर्ण भारत वासियों को संत रविदास जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए बताया कि संत रविदास सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं एक कथा के अनुसार रविदास जी अपने साथी के साथ खेल रहे थे। एक दिन खेलने के बाद अगले दिन वो साथी नहीं आता है तो रविदास जी उसे ढूंढ़ने चले जाते हैं, लेकिन उन्हे पता चलता है कि उसकी मृत्यु हो गई। ये देखकर रविदास जी बहुत दुखी होते हैं और अपने मित्र को बोलते हैं कि उठो ये समय सोने का नहीं है, मेरे साथ खेलो। इतना सुनकर उनका मृत साथी खड़ा हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि संत रविदास जी को बचपन से ही आलौकिक शक्तियां प्राप्त थी। लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता गया उन्होंने अपनी शक्ति भगवान राम और कृष्ण की भक्ति में लगाई। इस तरह धीरे-धीरे लोगों का भला करते हुए वो संत बन गए।
Comments
Post a Comment