भारत स्वच्छता अभियान के तहत बांटी गई डस्टविन! हरिव्दार


भारत स्वच्छता अभियान के तहत बांटी गई डस्टविन! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!आज 'दि०7/2/2020 को पर्वतीय बन्धु समाज के अध्य्क्ष श्री महावीर गुसाई ओर  से  प्रथम अध्य्क्ष एवं वर्तमान में नवोदयँ नगर विकास समिति के उपाद्यक्ष श्री दीपक नौटियाल जी के अकथ प्रयासों से प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष भाई राजीब शर्मा जी द्वारा दर्शन इन्कलेब,  गणेश इन्कलेब,  शिव शाक्ति कालोनी तथा चांदनी चौक कालोनी में जैविक अजैविक डस्टवीन बाटे गये। आम जनता को  माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये गए स्वछता अभियान से जोड़ने के लिए कैसे प्रतिबद्ध है इसको शिवालिक नगर पालिका अध्य्क्ष द्वारा विस्तार से समझाया गया। राम मन्दिर से पीली टंकी तक मैन रोड पर स्ट्रीट लाइटे लगायी गयी इन चारों कालोनी वासी जुझारू कर्मठ प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष भाई राजीव शर्मा तथा नगर पालिका की पूरी टीम का दिल से धन्यवाद किया गया। डस्वीन बाटते समय उपस्थित सज्जन श्री नवीन भट्ट श्री आमित भट्ट महावीर गुसाई 'जितेन्द्र बडोला, सुनील कण्डवाल, सुशील नेगी, मनवर रावत, दिनेश विष्ट, संजय सजल नेगी, उमेश कठैत, लक्ष्मण राणा, राकेश मित्तल,आदि लोग उपास्थित रहे। माननीय अद्ययक्ष भहै श्री राजीव शर्मा जी  का सभी नगर वासियों ने तहे दिल से द्धन्यवाद किया और नगरपालिका सदस्यों का अभिनंदन किया।
आने वाले समय में पूरे नवोदयँ  लोगो ने  नगर पालिका अध्यक्ष की सराहना करते हुए समाज सेवी दीपक नौटियाल जी का आभार प्रकट किया! नगर में स्ट्रीट लाइट, नालियों ओर सड़को का कार्य भी पुरजोर तरिके से किया जाएगा, इसका आश्वासन भी नगर पालिका अध्य्क्ष जी द्वारा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!