भू माफियाओ द्वारा जालसाजी का खेल ,ऐस ऐस पी हरिव्दार से शिकायत
भू माफियाओं का फिर हुआ वार पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार : ब्यूरो रिपोर्ट गुलफाम अली
उत्तराखंड हरिव्दार के टिहरी विस्थापित शिवालिक गंगा बिहार में भू माफियाओं का काला कारनामा फिर सामने आया आपको बताते चलें वैसे तो भूमाफिया बंजर जमीन पर कब्जा वह अवैध कालोनियों का निर्माण करवाने में काफी आगे पहुंच चुके हैं लेकिन वही आपको एक और भू माफियाओं का काला कारनामा बताने जा रहे हैं आपको बताते चलें यह भूमाफिया गरीबों को बहला-फुसलाकर अवैध तरीके से कटे हुए प्लॉट को बेचते हैं और फिर उसी प्लॉट को ना जाने कितनी जगह बेचने का यह गोरखधंधा बेखौफ चला रहे हैं ऐसा ही मामला रोशनाबाद हेतमपुर के पास अवैध तरीके से कॉलोनी का निर्माण चल रहा था जिसकी खबर दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र में प्रकाशन होने के बाद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरी बिल्डिंग पर सीलिंग की कार्यवाही की जिस से बौखलाए दबंग भू माफिया ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी व अपने लड़के से एक्सीडेंट करवाने का षड्यंत्र रचा यह तो गनीमत रही पत्रकार बच निकलने में कामयाब रहा वही एक और ऐसा मामला नवोदय नगर स्थिति भूमाफियाओं व्दारा जालसाजी करते हुए ऐक प्लाट को दुबारा बैनामा करने का मामला सामने आया है इस धोखाधड़ी के शिकार आर. के. बक्सी निवासी 52,सीऐल ब्लाक नई दिल्ली ने बताया कि उन्होने अपनी पत्नी नीलम बक्सी के नाम ऐक प्लाट भूखण्ड संख्या 13 तथा 202 वर्ग मीटर जसपाल पुत्र सुरेशा व श्री मती प्योला देवी पत्नी सुरेशा जिला टिहरी गढ़वाल से बैनामा कराया था जिसमें कि उपरोक्त व्दारा छंछल लाल पुत्र सबलू निवासी ग्राम नेरी पट्टी जिला उत्तर काशी को पुनः बदनियती के कारण बेंच दिया गया दिंनाक 30-01-2020 को करीब 11.30 बजे जब अपनी पत्नी के साथ अपने प्लाट की चारदीवारी कराने पहुंचा तो वहां पर नजारा ही कुछ और था वही पीड़ित परिवार ने बताया प्लाट पर विपिन जैन, छछरलाल, रामदयाल, व बृजभूषण, धीरज पुत्र सीताराम, मनमोहन पुत्र महावीर निवासी करड़ी रूढ़की जिला हरिद्वार व सुभाष त्यागी, आर्यनगर ज्वाला पुर हाथों में डण्डा लेकर हमारे पास है और हमें गाली क्लोज कर कहा अब इस प्लॉट पर हमारा कब्जा है यह प्लॉट हमारा है और तुम यहां से चले जाओ वरना अंजाम बुरा होगा जिससे पीड़ित परिवार घबराया हुआ है वही मौके पर इस घटना की जानकारी थाना सिडकुल व ऐस ऐस पी हरिव्दार को दी जा चुकी है वैसे तो यह भूमाफिया अपनी पकड़ बड़े-बड़े नेताओं अधिकारियों से बनाए हुए हैं और इतना ही नहीं इनके खिलाफ जो शख्स आवाज उठाता है उसकी आवाज को दबाने के लिए अपनी दबंगई दिखाना शुरू करते हैं अब बड़ा सवाल खड़ा होता है अब देखना यह है कि क्या इस जालसाजी करने वालों के विरुद्ध प्रशासन शख्त रवैया अख्त्यार करेगा या फिर जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती रहेगी!
Comments
Post a Comment