ऐस ऐस पी से लगाई सुरक्षा की गुहार


सुमननगर भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ऐस ऐस पी हरिव्दार से भेंट!  3 फरवरी 2020 हरिद्वार। सुमन नगर चौकी पर भू माफियाओ की गिध्द दृष्टि  व सरकारी जगह पर स्वामित्व कायम करने का विरोध करने वालो को आये दिन मिलने वालीं धमकीयों व सुरक्षा को लेकर  जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से बताया कि वर्ष 2015 से पहले सुमन नगर कालोनी में चोरी की घटनाये चरम पर थी व तरह तरह के अपराध भी हो रहे थे जहाँ प्रति दिन किसी न किसी मकान को चोर अपना निशाना बना ही लेते थे व सुमन नगर के नजदीक रोह नदी में खनन माफियाओं के तांडव भी खूब फल फूल रहा था जिसे रोकने के लिये प्रदीप चौधरी ने अला अधिकारियो से क्षेत्र में पुलिस को की मांग कर सुमन नगर कॉलोनी में पुलिस चौकी का निर्माण कराया था ओर कुछ लोगो के दुवारा प्रदीप चौधरी को झूठे मुकदमे में फस उन्हें परेशान किया गया था इतना ही नही सुमन नगर चौकी में पूर्व चौकी इंचार्ज के द्वारा प्रॉपर्टी डीलरों से मिलीभगत कर कुछ भूमि को भू माफियाओं ने खुर्द बुधकर बेच दिया था वह इतना ही नहीं उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुरक्षा की गुहार लगाई है जबकि यह मामला  माननीय न्यायालय में विचारधिन है !जिसको वापस लेने के लिए कुछ लोगो ने उन पर कई बार दबाव बनाने का प्रयास भी किया इतना ही नही वर्ष 2015 में माफियाओं द्वारा जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी पर एक जान लेवा हमला भी हुआ था जिससे गनीमत रही कि गोली उनके पास से गुजर गई जबकि प्रदीप चौधरी व्दारा आये दिन  गरीबों मजबूरों को खाना कपड़ा व हर संभव मदद की जाती है! बीते कुछ दिन पहले प्रदीप चौधरी डीजी लो अशोक कुमार जी से मिले थे जहाँ उन्हीने सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी उन्होंने एसएसपी हरिद्वार से मिलकर सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!