हरिद्वार एसएसपी साहब अपने सहयोगी चौथे स्तम्भ का अस्तित्व बचा लो !
हरिद्वार एसएसपी साहब अपने सहयोगी चौथे स्तम्भ का अस्तित्व बचा लो ! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव समाचार सेवा हरिद्वार, जिलाब्यूरो चीफ मोहसीन अली! ऐस ऐस पी साहब चौथे स्तंभ का अस्तित्व बचालो, वरना बूढी लेखनी की अर्थी जब उठेगी तो आप की भी आंखें नम हो जाएगी एक हंसता खेलता परिवार सिसकियों में बदल जाएगा !
फिर हत्या की धमकी की लटकी तलवार जिला प्रशासन से चौथे स्तंभ की अंतिम गुहार ! हरिद्वार वी ऐस इंडिया न्यूज ! कितना सोचनीय विषय है क्या आप ने कभी सोचा कि जो भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ कहलाता है वही पत्रकार जो शासन प्रशासन की प्रत्येक उपलब्धियों को प्रमुखता के साथ अपने अखबार व चेनल के माध्यम से कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुचाने का काम करता उसके व्दारा प्रकाशित समाचार पर प्रतिशोध की भावना से प्रोपर्टी डीलर कृष्णपाल शर्मा की शय पर उसके कथित पुत्र शिवम शर्मा व्दारा स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक को धमकी मिलना व फोर व्हीलर गाड़ी से कुचल डालने का प्रसास करना साथ ही संबधित घटना को लिखित तौर पर कोर्ट चौकी में अवगत कराने के बावजूद ठंडे बस्ते में डालना क्या हमारे देश की व्यवस्था की बिडम्बना नहीं है बिना किसी सैलरी के जनसेवा में अपने जीवन की तमाम आवश्यकताओं का गला घोंट कर जनता तथा राष्ट्र की सेवा का परिणाम क्या यही होगा लानत है हमारे देश की व्यवस्था पर जो फिरंगियों के नक्से कदम पर आज भी चलने को मजबूर है आप जानते हैं हर अवैध कार्य में लिप्त व्यक्तियों को गले की हड्डी बने पत्रकार की हत्या करवाने में समय नहीं लगता परन्तु मेरा अंतिम अनुरोध सिर्फ पुलिस प्रसाशन से है कि जब रास्ते में तू कोई साया ना पायेगा, तो ये आखिरी दरख़्त बहुत याद आयेगा !! ये पत्रकारिता जो आप सभी की हर बात जन जन तक पहुंचाने का काम करती है यदि उनकी हिफाजत नहीं की गई तो सच्ताई का जनाजा उठना स्वाभाविक है परन्तु सोचो फिर कौन उठायेगा आप की आवाज आप की कर्तव्यनिष्ठा व साहस की वीरगाथा कौन लिखेगा अभी वक्त है अपने सहयोगी चौथे स्तंभ का अस्तित्व बचा लो ऐस ऐस पी साहब वरना बूढ़ी लेखनी की अर्थी जब उठेगी तो आप की भी आँखें नम हो जायेगी ऐक हंसता खेलता परिवार सिसकियों में बदल जायेगा !विगत दिनो पूर्व हेत्तमपुर रोशनाबाद में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर ऐक समाचार प्रकाशित किया गया था, फर्जी मीडिया की आड़ में प्रशासन जाये भाड़ में, शीर्षक से संम्बधित समाचार को गंभीरता से लेते हुए हरिव्दार रूढ़की विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह द्वारा उपरोक्त अबैध निर्माण जो कि कृष्णपाल शर्मा व्दारा करवाया जा रहा था उसे सील कर दिया गया था जिससे बौखलाये प्रौपर्टी डीलर की शय पर उसके कथित पुत्र शिवम शर्मा व्दारा दिनांक 02-02-2020 की शाम करीब 4.40 बजे शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक दैनिक/साप्ताहिक विचार सूचक हरिव्दार को फोर व्हीलर गाड़ी से कुचल डालने व सपरिवार हत्या की धमकी दी!आप को बता दें कि प्रोपर्टी डीलर कृष्णपाल शर्मा जिस तमाम अपराधिक मुकदमें चल रहे हैं व महिला टीचर अंजली शर्मा से छेड़छाड़ तथा उसके व उसके भाई गौरव शर्मा से मारपीट का मुकदमा भी दो वर्ष पूर्व सिडकुल थाने में दर्ज है व्दारा तमाम ऐसे फर्जी कारनामों को अंजाम दिया जाता है जिसे सुन कर आप के पैरों तले से जमीन खिसक जायेगी !अबैध रूप से बेसमेंट में स्कूल का संचालन बिना प्रशासन की परमीशन के बेसमेंट में हो रहा है ! इस आशय से संबंधित लिखित सूचना स्थानीय कोर्ट चौकी प्रभारी को दे दी गई है परन्तु आज तीसरे दिन तक कोई भी कार्यवाही ना होना चौथे स्तंभ पर जो तुषाराघात हो रहा है वह रहस्यमय ही नहीं अपितु सोचनीय है ! अब देखना यह है कि क्या पत्रकार यू ही अपनी जान जौखिम में डालकर समाज की सेवा के बदले धमकियों का शिकार होता रहेगा! या फिर इन पर प्रशासन नकेल कसेगा!👏👏👏👏👏👏
Comments
Post a Comment