Posts

Showing posts from January, 2022

मतलब के लिए प्रसंशा पीठ पीछे बुराई करने वालों से सावधान रहें

Image
  *स. संपादक शिवाकांत पाठक!* *परोक्षे कार्य्यहन्तारं प्रत्यक्षे प्रियवादिनम्*। *वर्ज्जयेत्तादृशं मित्रं* *विषकुम्भम्पयोमुखम्* *।। *जो लोग आपके सामने मधुर वाणी से बोलते हैं व आपके जाने के बाद  बुराई करते हैं उन्हें आप समझिए कि विष के घड़े में ऊपर दूध भरा हुआ है ! इस तरह के लोगों को त्याग देने में ही भलाई है!* *राजा ने किया था आचार्य चाणक्य का अपमान*  मगध राज्य में किसी यज्ञ का आयोजन किया गया था। इस यज्ञ में चाणक्य भी पहुंचे और जाकर एक प्रधान आसन पर बैठ गए। वहां मौजूद महाराज नंद ने उन्हें आसन पर बैठे देख चाणक्य की वेशभूषा को लेकर उनका अपमान किया और उन्हें आसन से उठने का आदेश दिया। इसी बात से क्रोधित होकर चाणक्य ने पूरे सभा के बीच नंदवंश के राजा से बदला लेने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने राजा से कहा कि व्यक्ति अपने गुणों से ऊपर बैठता है, ऊंचे स्थान पर बैठने से कोई भी ऊंचा नहीं हो जाता है। अपनी प्रतिज्ञा को पूरी करने के लिए आचार्य ने एक साधारण से बालक राजकुमार चंद्रगुप्त को शिक्षा-दीक्षा देकर सम्राट की गद्दी पर बिठा दिया। चाणक्य नीति के इस श्लोक के माध्यन से ये बताने की कोशिश की ...

पैसा, पैसा,,क्यों पैसा पैसा करती हो ??? हरीद्वार उत्तराखंड!

Image
 हरिद्वार पुलिस  है बेमिसाल फिर एक बार कर दिया कमाल स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रूपये किए बरामद कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकडें ₹ 4,40,000  --कोतवाली मंगलोर द्वारा चेकिंग के दौरान बरामद किए ₹ 239500 चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है आगामी चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के बार्डर एवं जनपद में अवैध कार्यों के प्रति कडी निगरानी/चेकिंग अभियान के आदेशों के क्रम में मंगलौर पुलिस द्वारा नारसन बॉर्डर के पास वाहन वाहन संख्या UP JX 8620 स्विफ्ट जिसको आशीष चौधरी निवासी मीनाक्षीपुरम मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश चला रहा था, को रोक कर चेकिंग करने पर उक्त कार से ₹ 239500 बरामद हुए जिसके बारे में वाहन स्वामी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर उक्त धनराशि को जप्त कर चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 2-- वहीं दूसरे मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक फॉर्...

सैयां है कोतवाल तो डर काहे का, आखिर कौन है ये ?

Image
   (विधायक का भतीजा हूं  ) हरिद्वार / औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद मैं युवती संग अश्लील हरकतें कर रहे युवक को स्थानीय व्यपारियों ने जमकर फटकार लगाई आपको बताते चलें कि औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद मैं कई दिनों से एक युवक और युवती खुलेआम अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे थे । जिनको लेकर स्थानीय व्यपारी काफी परेशान थे । आज जिस वक्त युवक और युवती औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद मैं रोज की तरह मिलने पहुंचे तो , स्थानीय व्यपारियों के द्वारा उनका विरोध करते हुए युवक को जमकर फटकार लगाई जिसके चलते युवक जाते - जाते अपने आप को विधायक का भतीजा होने की धमकी देते हुए चला गया ।स्थानीय व्यापारी का कहना है कि , कई दिन से यह दोनों इस क्षेत्र में खुलेआम अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे थे । जिसके कारण क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था । इनको समझाने का भी प्रयास किया गया , लेकिन हमारी बात उनकी समझ में नहीं आई । जिसके चलते आज सभी दुकानदारों ने इकट्ठा होकर युवक को फटकार लगाई और क्षेत्र से भगा दिया ।

मैंने मां बाप को मंदिर में बिठा रखा है

Image
 मैंने घर को ही नया स्वर्ग बना रखा है! मैंने मां-बाप को मंदिर में बिठा रखा है!! दाग़ चेहरे का छुपाए से नहीं छुप पाता! इसलिए दिल को ही आईना बना रखा है!! जिसको सब ढूढ़ते-फिरते हैं धरम नगरी में ! अपने गीतों से उसे मैंने छुपा रखा है! मेरी नादानियों पे हँस के ना उड़ाओ मजाक! मैंने  भगवान को हमराज बना रखा है!! दर्द दिल का मेरे गीतों में पिघल जाता है! बस इसी फन ने मुझे अब भी जिला रखा है!! रचना = स्वतंत्र पाठक हरीद्वार उत्तराखंड समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक=9897145867 ,8630065119

क्या आप जानते हैं क्या है स्वर्णप्राशन संस्कार ! डॉ महेंद्र राणा (सदस्य भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड)

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! स्वर्ण प्राशन संस्कार का उल्लेख कश्यप व सुश्रुत संहिताओं में भी वर्णित है । यह प्राचीन समय से ही आयुर्वेद इम्यूनाइजेशन का कार्य कर रहा है । पुरोन समय माता - पिता अपने बच्चों के जन्म के बाद जीभ पर चांदी या सोने की सिलाई से ' ऊं लिखते थे । लेकिन अब यह संस्कार विलुप्त हो गया है । इसके उपयोग से बच्चों की शारीरिक , बौद्धिक क्षमता विकास के साथ - साथ रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है । जिसका मुख्य घटक स्वर्ण भस्म है । इसके साथ ही गौघृत , शहद ब्राह्मी , शंखपुष्पी , मंडूकपर्णी , योतिषमति , गिलोय , वच आदि औषधियों से निर्मित किया जाता है । स्वर्ण प्राशन हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है । स्वर्ण प्राशन कैसे और कब देना है ...स्वर्ण प्राशन को पुष्य नक्षत्र वाले दिन 0 से 16 वर्ष तक के ब'चों को कराया जाता है पुष्य नक्षत्र वाले दिन स्वर्ण की औषधीय शक्ति सर्वाधिक होने से विशेष रूप से लाभकारी होती है । पुष्य नक्षत्र पर पिलाने से इस ड्रॉप के विशेष चमत्कार देखने को मिलते हैं । क्योंकि इस दिन ग्रहों की शक्तियां ज्यादा होती है ।  पुष्य नक्षत्र हर महीने में एक बार आता है , इ...

कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य! राजीव शर्मा (अध्यक्ष)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! नगर पालिकाअध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी श्री अंकित राणा जी द्वारा नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट हेतु आज नगर पालिका कार्यालय में  कोविड कैंप का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि फ्रंट लाइन में कार्य कर रहे हैं समस्त नगरपालिका कर्मचारियों का आज नगर पालिका कार्यालय में करोना टेस्ट करवाया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य हैं क्योंकि जब यह कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तभी हमारा मोहल्ला शहर साफ-सुथरा एवं सुंदर रहेगा। इस दौरान अंकित राणा अधिशासी अधिकारी,राहुल कुमार  विशाल कुमार गुप्ता , अनिकेत चौहान , मीना सिंह , प्रथम चौहान , रितिक तिवारी , इस्तकार अली , नीरज कुमार , पुष्पा व अन्य पर्यावरण मित्रों का नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के कार्यालय में कोरोना टेस्ट करवाया गया। विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें स. संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867(व्हाट्स ऐप नम्बर)

किसान मजदूर संगठन के अरुण सैनी बने जिला अध्यक्ष! हरीद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!

Image
           किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक ग्राम मेहवड़ कला में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाल चंद सैनी जी के आवास पर संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी सम्मिलित हुए और बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई तथा चौधरी सेठ पाल के द्वारा प्रस्ताव पेश किया गया कि उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के पद पर ब्रहम सिंह धीमान व जिलाध्यक्ष जिला हरिद्वार के पद पर अरुण कुमार सैनी को मनोनीत किया जाए ,बैठक का कोरम पूरा है इसलिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के पद पर ब्रहम सिंह धीमान को एवं जिला अध्यक्ष जिला हरिद्वार के पद पर अरुण कुमार सैनी को मनोनीत किया गया l नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई तथा राष्ट्रीय कार्य करणी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष को अधिकार दिया गया कि वह शीघ्र ही अपने कार्यकारिणी का गठन कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अप्रूवल के लिए भेज दें तथा वर्तमान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की भूमिका एवं समर्थन इत्यादि पर भी चर्चा की गई और प्रस्ताव पास किया गया कि शीघ्र ही...

शराब की दुकानों में भी छापेमारी इन्हे कहते हैं एस डी एम!!

Image
  (काम बोलता साहब) रिपोर्ट मुकेश राणा ( समाचार संपादक) स संपादक शिवाकांत पाठक! उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी,2022 को रात्रि में तलाबपुर, जसपुर में विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेता रघुवीर चौहान से स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया गया, मिलान करने पर स्टॉक रजिस्टर में विक्रय किये गए मदिरा का पूर्ण विवरण अंकित होना नहीं पाया गया एवं न ही सन्तोषजनक उत्तर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने मौके पर ही स्टॉक रजिस्टर को जब्त करते हुए विदेशी मदिरा की दुकान को बंद करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक वाहिद हुसैन, निर्भय जैन, कुलदीप नेगी, धीरेन्द्र सिंह नेगी उपस्थित रहे। समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक = 9897145867

वसीम रिजवी को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने किया गिरिफ्तार ! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! थाना कोतवाली नगर हरिद्वार पर दिनांक 02.01.2022 को वादी नदीम अली पुत्र हसीन निवासी कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा प्रतिवादी जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी आदि के विरुद्ध सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के सम्बन्ध में मु ० अ ० सं ० 08 / 22 धारा 153 ए , 298 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उच्चाधिकारी गण के आदेशानुसार गठित एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है । अभियोग की विवेचना में आज दिनांक 13.01.2022 को नामजद प्रतिवादी बसीम रिज़वी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी पुत्र राजेश्वर दयाल त्यागी निवासी 394 / 13 ए , कश्मीरी मौहल्ला थाना सहादतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 52 वर्ष विरुद्ध अब तक की विवेचना में धारा 153 ए , 295 ए , 298 भादवि का अपराध के पर्याप्त साक्ष्य होने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा  नेतृत्व में जनपद नारसन बार्डर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया! पुलिस टीम में  श्री राकेन्द्र सिंह कठैत , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वा...

बड़ी खबर,, नगर पालिका की ओर से मुकदमा दर्ज! नवोदय नगर,हरीद्वार!

Image
  आप को मालूम होगा कि आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग द्वारा सख्ती के साथ निर्देश दिया गया था कि सार्वजनिक स्थलों व सरकारी संस्थानों में लगे पोस्टर, बैनर, झंडे आदि हटा दिए जाए इसी क्रम में शिवालिक नगर पालिका द्वारा पोस्टर, बैनर, झंडे आदि हटाने का कार्य चल रहा था तभी नवोदय नगर हरीद्वार में कुछ लोगो द्वारा नगर पालिका कर्मियों के साथ झगड़ा करने पर शिवालिक नगर पालिका द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा सिडकुल थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया गया है जिसकी जांच सिडकुल थाने में जारी है!
Image
 रोशनाबाद में दो पक्षों  के बीच  मारपीट सिडकुल पुलिस ने उठाया कारगर कदम !हरिद्वार ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज  ग्राम रोशनाबाद में कल रात हुई घटना एवम आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत कोविड 19 के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए  थाना सिडकुल पुलिस द्वारा CRPF की 01 कम्पनी व 01 प्लाटून पीएसी व थाना स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम रोशनाबाद मे फ्लैग मार्च रोशनाबाद स्टेडियम से शुरू कर पाल मार्केट होते हुये , पीपल वाली गली से शनिदेव मन्दिर से वांये रोड से वन्दना कटारिया वाली गली , दौडबशी मौहल्ला , घटनास्थल - शिव दुर्गा मन्दिर होते हुये , पठानपुरा बस्ती से , मस्जिद वाली गली से मैन रोड टैम्पो स्टैण्ड रोशनाबाद से होते हुये रोशनाबाद स्टैडियम पर समाप्त किया इस दौरान समस्त ग्राम वासीयो से आदर्श आचार संहिता के पालन के परिपेक्ष मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील के साथ ही हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश ना करे थाना सिडकुल द्वारा उठाए गए प्रभावी कदम से लोगो में विस्वास की झलक देखी गई !  (कल क्या हुआ था मामला पढ़िए)  सिडकुल थाना क्षेत्र ...

पंजाब प्रांत में राष्ट्र पति शासन जरूरी ! राजीव शर्मा ( अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर)

Image
  हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज राजीव शर्मा जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला दहन किया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी जी की सुरक्षा के साथ ना सिर्फ खिलवाड़ किया गया बल्कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा षड्यंत्र कर 20 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पंजाब सीमा से मात्र 10 किलोमीटर दूर सड़क पर भारी खतरे के बीच घेरा और खड़ा होना पड़ा। यह देश के लोकप्रिय एवं देशभक्त प्रधानमंत्री मोदी जी पर आघात करने का भारी षड्यंत्र था लेकिन देश के करोड़ों देशभक्त नागरिकों की दुआएं एवं साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हैं इसलिए यह षड्यंत्रकारी प्रधानमंत्री मोदी जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाए निश्चित ही नीचता एवं देश की सुरक्षा के खिलाफ साजिद की प्रकाशटा कांग्रेस द्वारा की गई है देश की जनता कांग्रेस एवं षड्यंत्रकारीयो को मुंहतोड़ जवाब देगी। पूरा देश और देश का हर वर्ग प्रधानमंत्री जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है राजीव शर्मा ने गृह मंत्री से मांग की है कि पंजाब में तत्काल राष्ट्रपति शासन लग जाना चाहिए। सभासद रीना त...

कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु औचक निरीक्षण! हरिद्वार। रिपोर्ट अभिषेक कुमार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बढ़ते हुये कोराना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुये बुधवार को हरकीपैड़ी, अपर रोड, बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के आसपास किन लोगों ने मास्क पहना है तथा किन लोगों ने नहीं पहना है, के सम्बन्ध में औचक छापेमारी की।  औचक छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी सर्वप्रथम हरकीपैड़ी पहुंचे, जहां कई लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, जिलाधिकारी ने उन लोगों को रोका तथा मास्क न पहनने पर चालान काटने के निर्देश दिये एवं उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराये तथा भविष्य में बिना मास्क से घर से न निकलने की हितायत दी।  इसके पश्चात जिलाधिकारी पूरी टीम के साथ अपर रोड पहुंचे, जहां पर कई लोग बिना मास्क के बाइक में, गाड़ी में या पैदल ही आ-जा रहे थे, जिलाधिकारी ने बिना मास्क से निकलने का कारण पूछा तो कोई कह रहा था कि मेरे जेब में है तथा कोई कह रहा था कि जल्दीबाजी में भूल गया हूं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी के चालान काटने के निर्देश दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे के आसपास पहुंचे, जहां पर बिना मास्क इधर-उधर घूमने वालों के चालान काटे ग...

नवागंतुक अधिशासी अभियंता ने संभाला चार्ज ! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! विगत दिनांक 30 दिसंबर को नवागंतुक अधिशाषी अभियंता राजीव रंजन श्रीवास्तव ने लघु सिंचाई विभाग रोशनाबाद हरिद्वार में पदभार ग्रहण किया साथ समस्त स्टाफ के साथ एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने अपने उत्तरदयित्वों का भाली भांति निर्वाहन करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप सिचाई से संबधित कार्यों को ईमानदारी के साथ पूरा करें! सिंचाई से संबधित कृषकों की समस्याओं को अनदेखी ना करें साथ ही विभागीय नियमों का अनुपालन करें , किसी भी कार्य में यदि कोई भी दिक्कत महसूस होती है तो शीघ्र बताएं ताकि समयानुसार उसका समाधान किया जा सके ! समाचारो व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक = 9897145867

जिलाधिकारी ने किया ग्राम्य विकास विभाग का उद्घाटन!हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने नव वर्ष के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग, रोशनाबाद, हरिद्वार के नये भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रकांड वेदपाठी विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिवत  वैदिक रीति रिवाज के अनुसार हवन-पूजन भी किया गया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, परियोजना निदेशक श्री आर0सी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, श्री के0सी0 शर्मा, श्री वीरेन्द्र रावत, श्री के0एल0 वर्मा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। समाचारों के लिए संपर्क करें,, 9897145867 स. संपादक शिवाकांत पाठक अपने बच्चो को शिक्षित बनाएं

प्राचीनता हमारी धरोहर है तो नवीनता उपलब्धि! डॉ महेंद्र राणा (समाज सेवी)! हरीद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! डॉ महेंद्र सिंह राणा समाज सेवी  (भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड सदस्य ) ने उत्तराखंड वासियों व देश वासियों को नूतन वर्ष की मधुर बेला पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी लोग सपरिवार सकुशल स्वस्थ रहें प्रकृति के सदैव साथ रहें आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है जिसे अपनाना स्वस्थ जीवन की कल्पना को साकार रूप देना साबित होगा , यही हमारी कामना है की हमारे देश हर हर व्यक्ति स्वस्थ रहे प्रसन्न रहे आज इस सुख की घड़ी में खोए हुए वे पल भुलाए नहीं जा सकते जिस भयावह समय के आगोश में हमारे देश प्रदेश जिले के तमाम लोग समा गए उस दुखद पल को भी भूलना उचित नहीं होगा उन्होंने कहा कि हम भूल गए उन सच्चे वीरों को जिन्होंने प्रथक उत्तराखंड की मांग को लेकर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए पुलिस की बेरहमी को सहा आज हम उनकी उस शहादत को भुला कर मतलब परस्त लोगों के निजी स्वार्थ सिद्ध होने के लिए उनके साथ हैं अपने उत्तराखंड के लिए नहीं ,,,आज भू कानून की हम मांग कर रहे हैं जब कि हमको अपने ही प्रदेश में यह मांग करना एक शर्म की बात है , जब हमारे ही मंत्री, विधायक, सांसद...