पैसा, पैसा,,क्यों पैसा पैसा करती हो ??? हरीद्वार उत्तराखंड!

 हरिद्वार पुलिस  है बेमिसाल फिर एक बार कर दिया कमाल




स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!






हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रूपये किए बरामद

कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकडें ₹ 4,40,000 

--कोतवाली मंगलोर द्वारा चेकिंग के दौरान बरामद किए ₹ 239500

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है



आगामी चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के बार्डर एवं जनपद में अवैध कार्यों के प्रति कडी निगरानी/चेकिंग अभियान के आदेशों के क्रम में मंगलौर पुलिस द्वारा नारसन बॉर्डर के पास वाहन वाहन संख्या UP JX 8620 स्विफ्ट जिसको आशीष चौधरी निवासी मीनाक्षीपुरम मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश चला रहा था, को रोक कर चेकिंग करने पर उक्त कार से ₹ 239500 बरामद हुए जिसके बारे में वाहन स्वामी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर उक्त धनराशि को जप्त कर चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


2-- वहीं दूसरे मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी dl1 lx 3829 से ₹ 4,40,000 बरामद करते हुए गाड़ी जिसको राजेश पुत्र शिवप्रसाद निवासी जेजे ब्लॉग 23/201पश्चमी सगरपुरजनकपुरी नई दिल्ली चला रहा था के साथ विक्रम वर्मन पुत्र गौतम  वर्मन निवासी 31 हिमगिरि विहार विष्णु गार्डन कनखल हरिद्वार भी था जो GK barman harbal himgange tel मे काम करते हैं इनके द्वारा उक्त पैसों को ले जाने के संबंध में संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर चुनाव आयोग द्वारा गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम को मौके पर बुलाया गया तथा इस संबंध में लोगों को नोटिस देकर पैसे को थाने पर जमा किया गया।


      चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उक्त दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।




हर खबर आप तक पहुंचाने का प्रयास


वी एस इन्डिया न्यूज परिवार हरिद्वार उत्तराखंड

स. संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!