रोशनाबाद में दो पक्षों  के बीच  मारपीट सिडकुल पुलिस ने उठाया कारगर कदम !हरिद्वार !






स. संपादक शिवाकांत पाठक!



आज  ग्राम रोशनाबाद में कल रात हुई घटना एवम आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत कोविड 19 के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए  थाना सिडकुल पुलिस द्वारा CRPF की 01 कम्पनी व 01 प्लाटून पीएसी व थाना स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम रोशनाबाद मे फ्लैग मार्च रोशनाबाद स्टेडियम से शुरू कर पाल मार्केट होते हुये , पीपल वाली गली से शनिदेव मन्दिर से वांये रोड से वन्दना कटारिया वाली गली , दौडबशी मौहल्ला , घटनास्थल - शिव दुर्गा मन्दिर होते हुये , पठानपुरा बस्ती से , मस्जिद वाली गली से मैन रोड टैम्पो स्टैण्ड रोशनाबाद से होते हुये रोशनाबाद स्टैडियम पर समाप्त किया इस दौरान समस्त ग्राम वासीयो से आदर्श आचार संहिता के पालन के परिपेक्ष मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील के साथ ही हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश ना करे थाना सिडकुल द्वारा उठाए गए प्रभावी कदम से लोगो में विस्वास की झलक देखी गई !


 (कल क्या हुआ था मामला पढ़िए)


 सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर हुआ बवाल  मौके पर पीएससी पुलिस बल तैनात  सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । इस दौरान दोनों ओर से करीब 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि लड़ाई झगड़े के दौरान हवाई फायरिंग भी हो गई है । सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया । एतिहात के तौर पर गांव में सिडकुल पुलिस व पीएससी पुलिस बल तैनात किया गया है । उधर पुलिस किसी भी हवाई फायरिंग होने से इंकार कर रही है । सोमवार रात करीब 9:30 बजे माता के मंदिर के पास अंडों की ठेली लगी थी । संदीप और आंशु पाल पुत्रगण सहेंद्र पाल अपनी गाड़ी लेकर आ रहा था । गाडी ठेली से टकरा गई । इस बात को लेकरदोनों पक्षों में बादविवाद हो गई । बात मारपीट पर उतर आई । हंगामा बढ़ते दोनों तरफ से दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए । देखते ही देखते दोनों तरफ से लोग आमने - सामने आ गए । और गांव में हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस द्वारा बमुश्किल मामला शांत कराया गया!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!