चर्चा का विषय बने खनन में लिप्त ट्रेक्टर,, आखिर क्यों ? हरिद्वार!
कुछ जिम्मेदार विभाग जमीर का सौदा करने में पीछे नहीं हटते,, अभी कुछ दिनों पूर्व की बात है कि स्टेट नदी में खनन की सूचना बार बार प्रकासित होने पर मजबूरहोकर खनन आधिकारी को मौके पर जाना पड़ा और खनन में लिप्त पांच ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा और थाने की निगरानी में नुमाइश के तौर परखड़े करवा दिए हालांकि मुकदमे की कार्यवाही उचित नहीं समझी क्यो कि रहम दिल अधिकारियो को दया आ ही जाती है और इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान खनन आधिकारी कहते हैं कि बारह लाख रूपए का जुर्माना कर दिया गया है,, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी समझ नहीं आया बल्कि कुछ कथित पत्रकार और खनन माफिया ऐसा कहते देखे जा रहें हैं कि शाम तक ट्रेक्टर छोड़ दिए जाएंगे ,
गौर से सुनिए खनन आधिकारी क्या कहते हैं 👇
कह रहे हैं कि बारह लाख रूपए का जुर्माना कर दिया गया है लेकिन यह सिर्फ जुबानी है,, यह बात और है कि यदि जुर्माना वसूला जाता तो राजस्व का फायदा होता और यादि रहम किया गया तो स्वयं का फायदा होने के अनुमान है,,
श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि अवैध खनन पर रोक लग सके!!
Comments
Post a Comment