सावधान,, एम आर पी से ज्यादा वसूली का विरोध किया तो होगी पिटाई! रानीपुर झाल हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
मैन हाइवे के पास रानी पुर झाल शराब ठेके का एक वीडियो जोरो से वायरल हो रहा है जिसमें एक उपभोकता के साथ शराब ठेके का सेल्स मैन मारपीट गाली गलौज कर रहा,, क्यो कि उपभोकता एम आर पी सी ज्यादा वसूली का विरोध कर रहा है ,,यहां पर खास ध्यान देने वाली बात तो यह है कि एक ओर आबकारी अधिकारी हरिद्वार पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीडियो में कह रहे है की ओवर रेटिंग पर सख्त कार्यवाही की जायेगी,, वहीं दूसरी ओर खुले आम जनता की जेबों पर डांका डालने वाले शराब ठेके के सेल्स मैन विरोध कर्ता के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं,विडियो को देख कर लगता है कि जैसे कानून नियम जैसी कोई भी चीज नहीं रह गई है आबकारी विभाग सबकुछ जान कर भी अंजान बनने का नाटक कर रहा है,,आखिर कब तक चलेगा यह खुले आम लूट का नंगा नाच ,, जब तक दबंगी के बल पर जनता से वसूले जाते रहेंगे ओवर रेटिंग के मामले में नाजायज पैसे ,, साथ ही कौन सुनेगा खुले आम लूट की शिकार जनता की आवाज़ !
Comments
Post a Comment