गोकशी करने वालों पर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई जारी ! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी!

 


संपादक शिवाकांत पाठक!



( पुलिस  नहीं छोड़ न सकी शराफत को गौकशी पर शख्त रुख अख्तियार कर शराफ़त को किया गिरफ्तार )


( गौमांस व गोकशी के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को दबोचा )


( मौके से फरार अभियुक्त की तलाश जारी)


(कब्जे से 165 कि0 ग्रा0 गोमांस 15 जीवित गौवंश व भैंशवंशीय पशु व 03 दोपहिया वाहन बरामद )





 कोतवाली गंगनहर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास शराफत पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम तेलीवाला के द्वारा अपने घर में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दूध की डेरी की आड़ में गोकशी की जा रही है कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो मौके से 165 किलो ग्राम गौ मांस गोकशी उपकरण, 3 दुपहिया वाहन एवं तीन अभियुक्तों शराफत, आमिर एवं नूर मोहम्मद उर्फ हाथी को उपकरण सहित दबोचा गया व एक अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहा,फरार अभियुक्त की तलाश जारी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष कुमार,शरद सिंह। हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल राजेन्द्र,प्रवीण सैनी,प्रीतम सिंह (कोतवाली गंगनहर) ,हंसराज (कोतवाली गंगनहर) शामिल रहे!


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!