रोहित जी के सुपुत्र शिवाय सोबती का जन्म दिवस संपन्न! हरिद्वार!
रोहित जी के बेटे शिवाय का जन्म दिवस हरिद्वार के शिवालिक नगर में पूरे हर्षो उल्लास ढंग से धूम धाम से संपन्न हुआ,, सर्व प्रथम वेद मन्त्रों से भगवान गणेश का पूजन कर वन्दना स्तुति के पश्चात जन्म दिवस पूरी तरह से वैदिक रीति के अनुसार संपन्न हुआ ,, ताकि भारतीय संस्कृति सभ्यता की एक अमिट छाप समाज का दिशा निर्देशन कर सके ,,कार्यक्रम में परिजन, व्यवहारी , मित्र सभी लोग उपस्थित रहे ,, बेटे को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करने वालों की भीड़ लगी रही सभी ने लंबी उम्र की कामना की !
Comments
Post a Comment