चकबंदी के रवि बाबू ने दिखाया कमाल रिश्वत के तौर पर लिए साठ हजार रुपए। हरिद्वार।

स संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट विकास पाल,,,रोशनाबाद के एक व्यक्ति ने चकबंदी बाबू रवि कुमार जो कि पहले रुढ़की में तैनात थे मौजूदा समय पर लक्सर में हैं,,, एक रिपोर्ट लगवाने के नाम पर साठ हजार रुपए लेने के वावजूद रिपोर्ट नहीं लगवाई,, साथ ही पैसे भी क़रीब 6 माह से वापस नहीं किए,,, हालांकि पैसे कानून गो की रिपोर्ट लगवाने हेतु लिए गए थे,,, लेकिन 6 माह से आज कल करते हुए तारीख पर तारीख दिए जाने पर भुक्तभोगी ने श्रीमान जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह से जांच कर कार्यवाही की मांग की है,,।