Posts

हुसैनपुर में पण्डित जितेंद्र कुमार शर्मा के घर पर रामायण पाठ! बिजनौर उत्तर प्रदेश!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! वेद पाठी करकांडी पंडित चेतन शर्मा ने बताया कि हुसैन पुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में पंडित जितेंद्र कुमार शर्मा के निज निवास पर अखंड राणायण के पाठ एवम,, हवनके साथ साथ  हरि कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्वान ब्राह्मणों के साथ ही गांव के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे एवम् धार्मिक कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए रामायण पाठ किया,, हवन के पश्चात , प्रसाद वितरण किया गया ,,  अपको बताते चलें कि पंडित जितेंद्र कुमार शर्मा एक धार्मिक प्रवृत्ति के विद्वान ब्राह्मणों में शामिल हैं साथ ही धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं तथा ईश्वर के प्रति आस्थावान हैं ,, सच तो यही है कि आज वर्तमान समय में संस्कारों की कमी को पूरा करने में धार्मिक कार्यों का विशेष महत्व है,, जिससे नई पीढ़ी को नई दिशा मिलती है ,, भगवान राम के चरित्र का अनुपम उदाहरण राम चरित मानस में,, गोस्वामी तुलसीदास जी महराज ने विस्तार पूर्वक वर्णन किया है जो कि आज युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में सफल साबित होगा,, कार्यक्रम में भगवान राम दरबार की झांकी सभी के मन को आकर्षित करती देखी गई! अखिल...

रुढ़की क्षेत्र से दस टायरा ट्रक पकड़ लिया हरिद्वार आर टी ओ ने! रुढ़की!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! कभी कभी गजब नजारा देखने को मिल जाता है वह भी सिर्फ इसलिए क्यों कि धन के लालच में कभी कभी व्यक्ति अपनी सीमाएं लांघ जाता है ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला,, जब एक दस टायरा ट्रक हरिद्वार आर टी ओ द्वारा वहां से पकड़ लिया, जो कि हरिद्वार की सीमा क्षेत्र से बाहर था,, वह क्षेत्र रुढ़की लगता है,, घटना पतंजलि योगपीठ के पुल के दुसरी ओर की है,, लेकिन आम जनता के अंदर उतनी काबलियत नहीं है साथ ही ब्रिटिस हुकूमत के समय गुलाम रही जनता के पास हिम्मत नहीं होती,, लेकिन इस घटना को देख कर लोगो में जोरो से चर्चा हो रही है,, आखिर क्यों और कैसे सीमा क्षेत्र से बाहर पकड़ा गया डंफर!

पण्डित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ज्वालापुर में प्रथम आई खुशी राणा! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! पण्डित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ज्वालापुर की छात्रा खुशी राणा ने बी ए एल एल वी की तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता एवम कॉलेजका नाम रोशन किया! स्कूल की प्रिंसपल शीतल तिवारी ने ट्रॉफी भेंट कर छात्रा खुशी राणा को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया साथ उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची निष्ठा एवम लगन प्रत्येक व्यक्ति को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कारगर साबित होती है ,,  खुशी राणा के माता पिता भी इस ख़बर को सुनकर बेहद खुश नजर आए साथ ही उनके पिता मुकेश राणा ने कहा कि उपरोक्त लॉ कॉलेज ज्वालापुर में स्थिति है साथ अनुशासन, एवम शिक्षा में अद्वितीय सेवाएं प्रदान करने वाला पहला लॉ कॉलेज है ,, जहां पर विधि विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को कानून की विस्तृत जानकारी हासिल कराई जाती है! खुशी राणा को  तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पाने से प्राप्त सम्मान उसके भविष्य का मार्गदर्शन साबित होगा ! पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के उत्तराखंड अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली खुसी राणा को अनन्त बधाइयां प्र...

आज भी विकास के नाम पर खून के आंसू बहा रही है गणेश एनक्लेव की सड़क क्यों,,? नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  (आज भी विकास की राह देख रही है ये सड़क) ( धरम नगरी में 24 घंटे विद्युत् आपूर्ति का वायदा भूल गए क्या,,? ( सड़क,, बिजली, पानी के महा भयानक संकट से आज भी जूझ रही है नवोदय नगर की जनता ) अघोषित विद्युत कटौती पर क्यो है सभी जिम्मेदार मौन,,? ( एक बार सड़क से निकलने के बाद दुबारा नहीं आता व्यक्ति ) नवोदय नगर की सड़कों को लेकर लोगो का जीना दूभर हो गया है ,, गौर से देखिए इस सड़क को यह सड़क गली नंबर 209 गणेश एनक्लेव की है जो कि अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है,, इसे कई महीने पहले जे सी वी द्वारा खोद कर गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया इस सड़क पर दो पहिया वाहन हो या फिर चार पहिया ,, सड़क पर उछल उछल कर चलने पर मजबूर हैं सुबह सुबह छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते समय गिर पड़ते हैं लेकिन कोई भी इस सड़क की ओर देखना पसंद नहीं करता,,  इस सड़क पर विकास की गंगा कब बहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता  लेकिन यह तय है कि लोग चोटियाल जरूर होते रहेंगे,,

हैवानियत भी शर्मसार, कट्टे में मिली युवती की लाश! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!    फिल्म जगत, टी वी, के बाद बची खुची सारी कमियों को पूरा करने में मोबाईल फोन का अहम योगदान है जिसे नकारा नहीं जा सकता आए दिन मानवता से दूर भागता इंसान नित्य नए हैवानियत के उदाहरण प्रस्तुत रहा है यह बेहद सोचनीय पहलू है इस पर रोक लगाने के लिए भारतीय दण्ड संहिता में संशोधन जरूरी है या फिर हमारी बदली हुई शिक्षा में नैतिकता का समावेश आवश्यक है,,? यह एक बेहद महत्वपूर्ण यक्ष प्रश्न है जिसका जवाब यदि समय रहते नहीं खोजा गया तो हमारे नैतिक मूल्यों का दायरा बहुत ही संकुचित हो जायेगा , और हम अपनें विनाश के कारण स्वयं होंगे यह पूर्ण रूप से ध्रुव सत्य है,, जिसे नकारा नहीं जा सकता,,,बहादराबाद क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर शव को कट्टे में बंदकर रौ नदी में फेंक दिया गया है। युवती के हाथ पैर भी बंधे हुए हैं। नदी में रेत लेने गए एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास पुल के नीचे एक संदिग्ध कट्टा देखकर ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर बह...

जहां इंशानियत अक्सर हमेशा हार जाती है!

Image
 जहां इंशानियत अक्सर हमेशा हार जाती है!  जहां अपने ही मुंह मोड़ें वहां आंसू बहाती है!! बड़े विश्वास से दिल मैंने सबका जीतना चाहा! मगर परिणाम कहने में मुझे भी शर्म आती है!! जहां इंशानियत अक्सर हमेशा हार जाती है! मैं इक इन्सान हूं इंशनियत से प्यार करता हूं! दुखे न दिल किसी इन्सान का हर पल मैं डरता हूं!! नहीं है गम मुझे इस बात का तुमने न पहिचाना! सदा ही आदमियत आदमी को आजमाती है,,, जहां इंशानियत अक्सर हमेशा हार जाती है!  दीपक नौटियाल समाज सेवी चेयरमैन प्रतिनिधि नवोदय नगर हरिद्वार उत्तराखंड 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 अपनी रचनाएं, गीत, कविता, के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर सेंड करिए 

आवश्यक सूचना

Image
 .                  कल रात जनपद हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत गणेशपुर में हथियारों के बल पर घर में घुसकर हुई लूट की घटना के संबंध में विभिन्न वीडियो फुटेज के आधार पर निम्न तीन संदिग्ध व्यक्तियों की हरिद्वार पुलिस को तलाश है ! अगर आप इन तीनों व्यक्तियों को "एक साथ अथवा अलग-अलग" कहीं देखते हैं(मास्क पहने भी हो सकते) तो कृपया निम्न नंबर पर सूचना देने का कष्ट करें।संदिग्ध की उम्र करीब 20 से 25 साल हो सकती है तथा एक संदिग्ध युवक नजर का चस्मा पहनता है    सूचना देने वाले को उचित इनाम देने के साथ-साथ नाम पता गोपनीय रखा जाएगा नंबर -- 9411111966                          निवेदक                   एसएसपी हरिद्वार