हैवानियत भी शर्मसार, कट्टे में मिली युवती की लाश! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
फिल्म जगत, टी वी, के बाद बची खुची सारी कमियों को पूरा करने में मोबाईल फोन का अहम योगदान है जिसे नकारा नहीं जा सकता आए दिन मानवता से दूर भागता इंसान नित्य नए हैवानियत के उदाहरण प्रस्तुत रहा है यह बेहद सोचनीय पहलू है इस पर रोक लगाने के लिए भारतीय दण्ड संहिता में संशोधन जरूरी है या फिर हमारी बदली हुई शिक्षा में नैतिकता का समावेश आवश्यक है,,? यह एक बेहद महत्वपूर्ण यक्ष प्रश्न है जिसका जवाब यदि समय रहते नहीं खोजा गया तो हमारे नैतिक मूल्यों का दायरा बहुत ही संकुचित हो जायेगा , और हम अपनें विनाश के कारण स्वयं होंगे यह पूर्ण रूप से ध्रुव सत्य है,, जिसे नकारा नहीं जा सकता,,,बहादराबाद क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर शव को कट्टे में बंदकर रौ नदी में फेंक दिया गया है। युवती के हाथ पैर भी बंधे हुए हैं। नदी में रेत लेने गए एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास पुल के नीचे एक संदिग्ध कट्टा देखकर ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान व शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज मौके पर पहुंचे और कट्टा खुलवाया। युवती का हाथ-पांव बंधा शव निकला। युवती की उम्र लगभग 25 साल है।
शुरुआती तौर पर यह माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव कट्टे में भरकर यहां फेंका गया है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की और आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। युवती कौन है? हत्या किसने और क्यों की है? इन सभी कारणों की पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
Comments
Post a Comment