तेज सिंह जी के जन्म दिवस पर बधाइयों का लगा तांता! नवोदय नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
समाज सेवी कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले चांदनी चौक गली नंबर 209 में निवासरत तेज सिंह जी को आज जन्म दिवस पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है क्यों कि सरल स्वभाव के धनी तेज सिंह नवोदय नगर की जनता के बेहद प्रिय हैं इसलिए उनके जन्म दिवस में नगर वासी खुशी से फूले नहीं समा रहे,,, तेज सिंह ने अपने सभी इष्ट मित्रों को मिष्ठान वितरण कर सभी का आभार व्यक्त किया! कुलदीप जी, दीपक नौटियाल, सम्पादक शिवाकांत पाठक , देवेंद्र रावत, भगवान सिंह, महावीर गुसाई, सचिन त्यागी, पवन सैनी आदि ने तहे दिल से शुभकनाएं प्रदान की!
Comments
Post a Comment