मान गए डी एम साहब,,,जिलाधिकारी के एतिहासिक आदेश से मचा हड़कंप जमीर बेचने वालों पर तमाचा!हरिद्वार !

 


संपादक शिवाकांत पाठक!



( एक नया संदेश दिया डी एम हरिद्वार ने ईमानदारी अभी भी कायम है )


जिलाधिकारी धीराज सिंह  गबर्याल  ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर मं वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद हरद्वार में संचालित समस्त आर.बी.एम. चुगान / मिट्टी खुदाई हेतु निर्गत अनुज्ञापत्र / अनुमति पर दिनांक 30.06.2023 के सूर्यास्त के पश्चात अग्रिम आदशों तक रोक लगाई जाती है।


समस्त पट्टाधारक/अनुज्ञाधारक दिनांक 30.06.2023 के सूर्यास्त के पश्चात दिनांक 30.09.2023 तक खनन कार्य बंद करना सुनिश्चित करेंगे।


जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि आदेश का उल्लंधन पाये जाने पर अवैध खनन माना जायेगा तथा उत्तराखण्ड उपखनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दंण्ड संहिता के सुसंगत प्राविधानों के अर्न्तगत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 


अपको बताते चलें कि आई ए एस धीराज सिंह गबर्याल जिलाधिकारी हरिद्वार  ने हरिद्वार की कमान संभालने के बाद पुरी तरह से अवैद्य कार्यों पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभाई है,, साथ ही कावड़ यात्रा को लेकर बैठक में सभी अधिकरियों कर्मचारियों को कावड़ मेले में समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया,, जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु एस एस पी अजय सिंह द्वारा ऐतिहाशिक पहल पर क्यू आर कोड के जरिए नई व्यवस्था को लागू कर एक नया संदेश दिया गया,, जिसकी हरिद्वार जनपद में सराहना की जा रही है,,!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!