काबिले तारीफ़ है सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐक्शन ! अवनीश मिश्रा ( मण्डल उपाध्यक्ष शिवालिक नगर) हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
एक भेंट के दौरान भाजपा शिवालिक नगर मण्डल उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही हैं. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के चार अलग-अलग मामलों में आरोपी पांच अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. इनमें देहरादून का चर्चित कोचर कॉलोनी में भ्रष्टाचार मामले में होटल व्यवसायी समेत दो लेखपाल आरोपी है. सरकार ने जांच के बाद दोनों लेखपालों पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है, जबकि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के उप महाप्रबंधक (वित्त) के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
इनके अलावा लक्सर में रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल के खिलाफ चार्जशीट में मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी गई है वहीं कुमाऊं की गोविंद बल्लभपंत कृषि विश्वविद्यालय के अफर के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज कराने को कहा है.!
Comments
Post a Comment