त्यागी एसोसिएट्स ऑफिस में मनाया गया जन्म दिवस समारोह! नवोदय नगर हरिद्वार!
त्यागी एसोसिएट्स ऑफिस में श्री सचिन त्यागी जी के सौजन्य से आज दिनांक 1/06/2023 जून को भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के युवा, कर्मठ वरिष्ठ पदाधिकारी पवन सैनी एवम वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार के स. संपादक शिवाकांत पाठक का जन्म दिवस समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ केक काट कर बड़े स्नेह के साथ सभी ने पवन सैनी जी एवम शिवाकांत पाठक को केक खिला कर अंतर्मन से हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कर उनके दीर्घायु होने की कामना की
साथ ही सभी का वास्तविक प्रेम उस समय स्पष्ट रूप से झलक रहा था जब सभी लोग एक दूसरे से ह्रदय से मिल कर बेहद खुश नजर आ रहे थे,, आपको बताते चलें कि सचिन त्यागी वास्तव में नवोदय नगर की जनता के लिए ही नहीं बल्कि प्रत्येक धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देते आ रहे हैं , इनकी परोपकारिता, मनवाता, के लिए शायद शब्द भी कम पड़ सकते हैं ,, क्यों कि भारतीय संविधान के चार स्तंभों में चौथा स्तंभ पत्रकारिता है जिसे सरकार या समाज द्वारा अनदेखा किया जाता है ,
जबकि एक वास्तविक पत्रकार का अपना दर्द समझने वाला कोई नहीं होता ,, ऐसे में समाज के बीच मौजूद सौ में एक व्यक्ति ऐसा होता है जो कि पत्रकारों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर उन्हे हताश नहीं होने देता,, उन्ही में से एक हैं सचिन त्यागी जी जिनका मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं और ऐसे महान सोच के व्यक्तियों का सदैव आभारी रहूंगा,, उपस्थिति सभी लोगों का तहे दिल से मैं आभार व्यक्त करता हूं,, जन्म दिवस समारोह में मुख्य रूप से तत्यागी एसोसिएट्स से सचिन त्यागी जी,, पवन सैनी जी भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी,, श्याम सुन्दर गुप्ता जी,मुकेश रावत जी,, भानु प्रताप सिंह जी, दिनेश चंद्र पांडेय जी , राजकुमार गुप्ता जी,, मोनू जाटव जी, विक्रम पुंडीर जी उपस्थिति रहे !
संपादक शिवाकांत पाठक!
त्यागी एसोसिएट्स ऑफिस में श्री सचिन त्यागी जी के सौजन्य से आज दिनांक 1/06/2023 जून को भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के युवा, कर्मठ वरिष्ठ पदाधिकारी पवन सैनी एवम वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार के स. संपादक शिवाकांत पाठक का जन्म दिवस समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ केक काट कर बड़े स्नेह के साथ सभी ने पवन सैनी जी एवम शिवाकांत पाठक को केक खिला कर अंतर्मन से हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कर उनके दीर्घायु होने की कामना की साथ ही सभी का वास्तविक प्रेम उस समय स्पष्ट रूप से झलक रहा था जब सभी लोग एक दूसरे से ह्रदय से मिल कर बेहद खुश नजर आ रहे थे,, आपको बताते चलें कि सचिन त्यागी वास्तव में नवोदय नगर की जनता के लिए ही नहीं बल्कि प्रत्येक धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देते आ रहे हैं , इनकी परोपकारिता, मनवाता, के लिए शायद शब्द भी कम पड़ सकते हैं ,, क्यों कि भारतीय संविधान के चार स्तंभों में चौथा स्तंभ पत्रकारिता है जिसे सरकार या समाज द्वारा अनदेखा किया जाता है , जबकि एक वास्तविक पत्रकार का अपना दर्द समझने वाला कोई नहीं होता ,, ऐसे में समाज के बीच मौजूद सौ में एक व्यक्ति ऐसा होता है जो कि पत्रकारों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर उन्हे हताश नहीं होने देता,, उन्ही में से एक हैं सचिन त्यागी जी जिनका मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं और ऐसे महान सोच के व्यक्तियों का सदैव आभारी रहूंगा,, उपस्थिति सभी लोगों का तहे दिल से मैं आभार व्यक्त करता हूं,, जन्म दिवस समारोह में मुख्य रूप से तत्यागी एसोसिएट्स से सचिन त्यागी जी,, पवन सैनी जी भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी,, श्याम सुन्दर गुप्ता जी,मुकेश रावत जी,, भानु प्रताप सिंह जी, दिनेश चंद्र पांडेय जी , राजकुमार गुप्ता जी,, मोनू जाटव जी, विक्रम पुंडीर जी उपस्थिति रहे !
समाचारों एवम विज्ञापनों , लेख , कविता हेतु सम्पर्क करें,,📞9897145867
Comments
Post a Comment