बिछुड़ों को मिलाने की क्षमता दो में है पुलिस या फिर हनुमान! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
( विक्षप्ति होने पर भी चेहरे पर खिली मुस्कान बता रही है कार्य की महत्वता )
( 12 वर्षीय विक्षिप्त बालक को मिलाया परिजनों से,परिजनों ने किया हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद )
दिनांक 26/6/2023 को ग्राम बिंदु खड़क के राहगीरों को एक विक्षिप्त लड़का उम्र 12 वर्ष घूमता हुआ मिला जिसे थाना झबरेड़ा में लाया जो बोलने में असमर्थ था।
झबरेड़ा पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद परिजनों का पता लगाया तो इसकी जानकारी त्रिवेंद्र पुत्र सुनील निवासी ग्राम लाडली थाना भगवानपुर हरिद्वार के रूप में हुई। परिजनों को सूचना करने पर लड़के का पिता सुनील उपरोक्त थाने पर आए तथा बच्चे के मिलने पर खुशी जाहिर की तथा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी,उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल नूर हसन,कांस्टेबल रणवीर, महिला कांस्टेबल पूजा शामिल रहे!
Comments
Post a Comment