न्यूज़ परिवार एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा महा सम्मान समारोह! हरिद्वार!
(स्कूलों के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा)
संपादक शिवाकांत पाठक!
महान तपस्वी विश्व विख्यात महंत अमृता नंद गिरि महराज बाबा बर्फानी के नेतृत्व में वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा माह जुलाई में समाज में अहम भूमिका निभाने वाले समाज सेवियों एवम ईमानदार कर्तव्य निष्ठ अधिकारियो व श्रेष्ठ कर्मचारियों को, शान ए हरिद्वार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में विशेष सम्मानित अतिथि अरोग्य संस्थान के एम डी डा महेंद्र राणा,, स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ऋषिकेश का सानिध्य प्राप्त होगा,,, उपरोक्त ट्रस्ट द्वारा समय समय पर अति निर्धन , असहाय विकलांग एवम अनाथ बच्चों को पुस्तके, भोजन वस्त्र , स्कूल फीस आदि प्रदान करने का पुण्य कार्य किया जाता है, उपरोक्त समारोह का मूल उद्देश्य लोगों को श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा देना है,, जिसमें कि प्रमुख रुप से सम्मनित किए जाने वाले अधिकारियो में आई पी एस एस एस पी अजय सिंह, पी सी एस पूरण सिंह राणा उप जिलाधिकारी हरिद्वार, इंस्पेक्टर बिपिन पाठक, राजस्व बढ़ोत्तरी में विशेष योगदान देने वाले आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा, प्रदीप कुमार खनन आधिकारी,, एवम समाज सेवियों में प्रमुख रूप से,, विकास कार्यों में युद्ध स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, अवनीश मिश्रा उपाध्यक्ष मण्डल शिवालिक नगर,,,कैलाश भंडारी, दीपक नौटियाल, डा नीरज सैनी सूर्यवंशी, पवन सैनी, अशोक शर्मा, भानु प्रताप जी,, सचिन त्यागी, सामाजिक एवम धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान देने में तत्पर रहने वाले मोनू वर्मा, आदि को विशेष रूप न्यूज़ परिवार एवम ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा!
कार्यक्रम स्थल= सामुदायिक केंद्र नवोदय नगर हरिद्वार
Comments
Post a Comment