ब्रम्ह वाटिका के इतिहास से जुड़े हैं पुष्प प्रेमी इंस्पेक्टर विपिन पाठक जानिए क्यों,,? हरिद्वार उत्तराखंड!
संपादक शिवाकांत पाठक!
अपने सुना ही नहीं बल्कि देखा होगा कि प्रत्येक व्यक्ति की पसंद उसके स्वभाव को उजागर करती है अब यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि किसको क्या पसंद है,, पुलिस विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर विपिन पाठक जो कि वर्तमान में एस एस पी अजय सिंह हरिद्वार के पी आर ओ पद का भलीभांति निर्वाहन कर रहे हैं उनका सदैव फूलों से विशेष लगाव रहा ,, और फूल हमेशा प्रेम के संदेश की निशानी को दर्शाते हैं,, भगवान राम और सीता का मिलन पुष्प वाटिका में फूलों को लेकर होता है,, साथ ही प्रेम का वास्तविक परिचय हम पुष्प देकर प्रकट करते हैं ,, और फूल जिनका स्वभाव ही हर परिस्थिति में मुस्कराना होता है,, वे चाहें अंतिम संस्कार में हों या फिर देवता पर चढ़े ,, सदा ही मुस्कराते देखे जाते हैं ,, क्यो कि पुष्प दूसरों के लिए अपनें आस्तित्व को बलिदान करते हैं,, और पुष्प के प्रेम करने वाले बिपिन पाठक ने भी अपना अस्तित्व मिटा करअपना जीवन अपने विभाग को समर्पित कर पुष्पों के स्वभाव का उदाहरण प्रस्तुत किया है! उन्होने केदार नाथ में ब्रम्ह वाटिका में तमाम तरह के चौकाने वाले पुष्पों को लगा कर आकर्षक व्यक्तित्व का परिचय दिया जिसकी सराहना देश की जानी मानी हस्तियों ने की,, पढ़िए,,,
रुद्रप्रयाग संस्करण दैनिक जागरण में प्रकाशित हुआ कि माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी एवम गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी भी केदारपुरी में पुलिस द्वारा बनाई गई ब्रह्मवाटिका के मुरीद हो गए। मुकेश ने केदारनाथ पुलिस की ओर से यात्रियों को दिए जा रहे सहयोग की जमकर प्रशंसा की और उसे तोहफे के रूप में क्रिकेट किट भेंट करने की बात कही।
आपदा के बाद केदारनाथ चौकी प्रभारी विपिन पाठक ने केदारपुरी में मनमोहक ब्रहमवाटिका तैयार की है। इसके अलावा उनकी टीम यात्रियों की भी बढ़-चढ़कर मदद कर रही है। यही वजह है कि पिछले दिनों गृहमंत्री राजनाथ सिंह केदारनाथ में पाठक से विशेष रूप से मिले थे। सोमवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने अधिकारियों के सामने चौकी प्रभारी पाठक से मिलने की इच्छा जताई। पाठक से मुलाकात के दौरान उन्होंने नाराजगी भी जताई कि वह इस बार उनसे स्वयं मिलने क्यों नहीं आए। मुकेश अंबानी ने पुलिस की ओर से केदारनाथ में किए जा रहे कार्यों के लिए बिपिन पाठक की पीठ थपथपाई !
Comments
Post a Comment