जिला जज सिकंदर कुमार के निर्देश पर चला स्वक्षता आभियान ! हरिद्वार!
( आर्यन हेरिटेज स्कूल के छात्रों दिखाई भागीदारी )
संपादक शिवाकांत पाठक!
हाई कोर्ट न्यायाधीश के आदेश पर जिला जज सिकंदर कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में हरि की पौढ़ी से भारत स्वच्छता अभियान को शुरू किया गया इस अभियान में रोशनाबाद अन्नेकी स्थित आर्यन हेरिटेज विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सभागार में जिला जज सिकंदर कुमार त्यागी द्वारा विशेष बैठक के दौरान सभी को निर्देशित किया गया था,, इसी क्रम में इस आभियान को विद्यालयों के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जिला जज श्री सिकंदर कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता में अपर जिला जज तृतीय श्री अनिरुद्ध भट्ट और अपर सिविल जज तृतीय सुश्री प्रिया शाह के साथ आर्यन हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना त्यागी, अध्यापक-अध्यापिका गण एवं विद्यालय के छात्रों तथा अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या वंदना त्यागी जी ने स्वच्छता को भारतीय जीवन शैली का एक अभिन्न अंग माना ओर छात्र जीवन और नागरिकों के संवैधानिक कर्तव्यों मे स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री मती त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपनें शरीर को स्वक्ष रखते हैं उसी तरह से हम सभी को अपने मुहल्ले को स्वक्ष रखना है,, जब प्रत्येक मोहल्ला स्वक्ष होगा तो हर गांव, शहर स्वक्ष होगा परिणाम स्वरूप हमारा देश भी स्वक्ष होगा इसलिए हम सभी को अपने आसपास मौजूद गंदगी को साफ करना चाहिए! विद्यालय के शिक्षक वर्ग से मुख्यतः वंदना ओझा, शांति वर्मा, विधिका, प्राची आदि ने छात्रों की अगुवाई की। इस अभियान में विद्यालय की ओर से नवोदय चौक रोशनाबाद से कोर्ट चौक रोशनाबाद तक विभिन्न झाड़ियां हटाकर श्रमदान किया गया और सफाई अभियान चलाकर छात्रों द्वारा नागरिकों को जागरूक भी किया गया।
Comments
Post a Comment